DC की मूवीज़ डार्क होती हैं. लेकिन क्या ‘दी बैटमैन’ (The Batman) डार्क कही जासकती है? मेरे ख़याल से नहीं. हाँ, अगर दो बल्ब और जला लिए होते तब जाकर ये मूवीडार्क वाली कैटेगरी में बेशक आ जाती. अब आप पूछेंगे, ‘भई! कहना क्या चाहते हो?’ आइएइस बात को समझने के लिए दी बैटमैन का ‘रिव्यू’ किया जाए. देखिए वीडियो.