आसान भाषा में: क्यों गिरती है बिजली? क्या है बिजली गिरने के पीछे की साइंस?
बिहार में बिजली गिरने की इतनी घटनाएं क्यों होती हैं?
Advertisement
हर साल भारत में हजारों लोग बिजली गिरने से मरते हैं. सबसे ज्यादा मौतें कुछ गिनती के राज्यों में होती हैं. मसलन बिहार बिजली गिरने से होने वाले मौतों के मामले में टॉप तीन राज्यों में आता है. बिहार के अलावा मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं. एक नई रिसर्च से पता चला है कि बिहार के चार जिले ऐसे हैं, जहां बाकी जिलों के मुकाबले बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. बिजली गिरने से ज्यादातर मौतें गांवों में हुई हैं. और इनमें भी आदमियों की संख्या ज्यादा है.