हर साल भारत में हजारों लोग बिजली गिरने से मरते हैं. सबसे ज्यादा मौतें कुछ गिनतीके राज्यों में होती हैं. मसलन बिहार बिजली गिरने से होने वाले मौतों के मामले मेंटॉप तीन राज्यों में आता है. बिहार के अलावा मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में बिजलीगिरने से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं. एक नई रिसर्च से पता चला है कि बिहार के चारजिले ऐसे हैं, जहां बाकी जिलों के मुकाबले बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें हुईहैं. बिजली गिरने से ज्यादातर मौतें गांवों में हुई हैं. और इनमें भी आदमियों कीसंख्या ज्यादा है.