The Lallantop
Logo

25 हजार रुपये में टॉप स्मार्टफोन, 5वें के कैमरा का तोड़ नहीं!

आज मिडरेंज, माने कि 25 हजार के अल्ले-पल्ले वाले स्मार्टफोन की बात कर लेते हैं.

Advertisement

बचपन में घर के बाहर एक भईया आवाज लगाते थे- हर डिजाइन-हर कलर में कप-प्लेट. तब उतना कुछ समझ में नहीं आता था, लेकिन आज स्मार्टफोन्स की भीड़ देखकर ये लाइन सही से समझ आती है. हर बजट और हर स्पेसिफिकेशन में स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं. बजट, मिडरेंज, प्रीमियम मिडरेंज, मिडरेंज फ़्लैगशिप और फिर फ़्लैगशिप. एक साथ छांठने बैठें तो छठी का दूध याद आ जाए. इसलिए हमने सोचा आज मिडरेंज, माने कि 25 हजार के अल्ले-पल्ले वाले स्मार्टफोन (best phones under 25000) की बात करते हैं. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement