ज़्यादातर मैसेजिंग ऐप घाटे में चलते रहते हैं, क्योंकि इनका शुरुआती गोल पैसा कमाना नहीं, ज़्यादा यूजर इकट्ठा करना होता है. वॉट्सऐप का टक्करी ऐप टेलीग्राम अब 50 करोड़ यूजर का आंकड़ा छूने वाला है. इसी के साथ कंपनी अब पैसा कमाने के प्लान पर काम करने लगी है. टेलीग्राम के फाउन्डर पावेल डूरोव (Pavel Durov) ने बताया है कि अगले साल से टेलीग्राम ऐप में ऐड्वर्टाइज़ दिखेंगे. मगर ये ऐड पर्सनल चैट या ग्रुप में नहीं होंगे बल्कि सिर्फ़ पब्लिक टेलीग्राम चैनल पर नज़र आएंगे. बड़े-बड़े टेलीग्राम चैनल के मालिक खुद से ऐड दिखाकर पैसा कमाते हैं, मगर इनमें कई ऐड जुआ, लॉटरी या स्कैम के होते हैं. टेलीग्राम का खुद का ऐड प्लैट्फॉर्म इन दिक्कतों को दूर कर सकता है. देखिए वीडियो.
क्या टेलीग्राम की तरह वॉट्सऐप भी विज्ञापन दिखाएगा?
सारा मासला पैसों का है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement