The Lallantop
Logo

शार्क टैंक के आखिरी एपिसोड में 'Girls Hostel' वाली पारुल गुलाटी ने कितनी फन्डिंग उठाई?

पारुल का बिज़नेस क्या है?

Advertisement

बालीवुड में एक सफल अदाकारा हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स भी हैं. इतना ही नहीं वो अपने जमे-जमाए बिजनेस से साल के करोड़ों रुपये भी कमाती हैं. फिर भी वो शार्क टैंक (Shark Tank India Season 2) में जाती हैं. वजह साफ है क्योंकि अगर बात बिजनेस की है तो इस शो से बढ़िया प्लेटफॉर्म क्या ही हो सकता है. शार्क टैंक के इस सीजन का आखिरी एपिसोड और इसमें शिरकत की पारुल गुलाटी (Parul Gulati) ने. क्या हुआ उनके आइडिया का, कितनी फंडिंग मिली. सब हम आपको बताते हैं.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement