तीन महीने पहले World Economic Forum ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डाली और BeReal नाम के एक ऐप को इस्तेमाल करने की सलाह दी. विशेषकर युवाओं के लिए. खैर बात आई गई हो गई लेकिन असल धमाका हुआ गुजरे 19 अगस्त को. अनजाने से BeReal ऐप ने ios के ऐप स्टोर में टॉप 10 में जगह बनाई और फेसबुक को बाहर कर दिया. डरे सहमे मेटा ने इंस्टाग्राम पर BeReal से निपटने का ऐलान किया. इंस्टा IG Candid के नाम से BeReal का तोड़ निकालने की बात कर रहा. देखिए वीडियो.
लल्लन टेक: 'बी रियल ऐप' क्या है जिसने इंस्टाग्राम को हिला दिया?
अनजाने से बी रियल ऐप ने ios के ऐप स्टोर में टॉप 10 में जगह बनाई और फेसबुक को बाहर कर दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement