चाहे आप कितने भी समझदार हो. कितने ही सिस्टम में ढले हो या फिर आपको हर काम को व्यवस्थित ढंग से करने की आदत ही क्यों न हो. लेकिन कभी न कभी आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आप मोबाइल का चार्जर भूल गए. फिर आपको किसी और चार्जर से अपना मोबाइल चार्ज करना पड़ा होगा. चार्ज करते वक्त आपके दिमाग में ये ख्याल जरूर आया होगा कि ये नहीं करना था, मतलब अपने मोबाइल के चार्जर से ही चार्ज करना था. आपको शायद ख्याल ना भी आया हो तो किसी न किसी ने ये ज्ञान आप पर जरूर थोप दिया होगा कि ये गलत है. मोबाइल खराब हो जाएगा यदि दूसरे चार्जर से चार्ज करोगे तो. आमतौर पर ये सलाह हमें अपने आसपास से और Google से भी मिलती है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है? पूरी सच है या फिर सफेद झूठ. देखें वीडियो.
Smartphone चार्जिंग के लिए ऑरिजनल चार्जर होना ही चाहिए?
दूसरे चार्जर से चार्ज करने पर मोबाइल खराब होता है?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)



















.webp)
.webp)
.webp)