'पठान' आज सिनेमा हॉल में रिलीज (Pathaan in the cinema hall) हो गई और जैसे हमारी सिनेमा टीम करती है, फिल्म का पहला शो भी देखा गया. अब इसमें आपको कुछ अजीब नहीं लगेगा लेकिन ये जानकर आप जरूर चौंक सकते हैं कि फिल्म में कई सारे अनोखे गजेट्स का इस्तेमाल हुआ है. मतलब ऐसे गजेट्स, जो आम ज़िंदगी में शायद ही आपको नजर आएं. हमें लगा कि इनके बारे में आपको बताना चाहिए. इतना पढ़कर आपको लगेगा टेक टीम वहां क्या कर रही थी, तो जनाब हमारे गाँव में शब्द है, लगेठा. मतलब पीछे-पीछे जाने वाला. तो हम भी ऐसे ही थे. सिनेमा संपादक जब टिकट बुक कर रहे थे, तो अपन भी साथ हो लिए. तो ये हैं तीन ज़बरदस्त गजेट्स. पढ़ते वक्त ध्यान रखें कि स्पोइलर हो सकते हैं.
टेक प्रोडक्टस का खूब इस्तेमाल हुआ है 'पठान' में
एक स्पाई थ्रिलर में जो कुछ सामान होना चाहिए, वो सब 'पठान' में है ही, उसके अलावा भी बहुत मॉडर्न गैजेटरी है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement