The Lallantop
Logo

आईफोन 15 को टक्कर दे रहे हैं ये टॉप 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन

नया iPhone लेने से पहले जरा जाबड़ स्पेसिफिकेशन वाले Android स्मार्टफोन पर नजर डाल लीजिए.

Advertisement

iPhone 15 लॉन्च हो गया है. आज से बुकिंग भी स्टार्ट हो रही है और पुराने आईफोन के दाम भी कम हो गए हैं. मतलब नया आईफोन लेने की की एक नहीं दो वजहें हैं. तीन भी कह सकते हैं, क्योंकि रौला जमाना भी तो एक वजह है नया आईफोन लेने की. भले वाकई में जरूरत हो या नहीं. मतलब सिर्फ आईफोन ही तो सब कुछ ऑफर नहीं करता. एंड्रॉयड फोन तो अपने कस्टमाइजेशन के लिए जाने ही जाते हैं. इसके साथ कई फ़्लैगशिप डिवाइस तो iPhone को बराबर की टक्कर देते नजर आते हैं. आज बात ऐसे ही टॉप एंड्रॉयड डिवाइस (5 Android Flagship Smartphones) की जो आईफोन वालों को चिढ़ाने के लिए काफी हैं. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement