UPI अब इंडिया में महज एक पेमेंट सिस्टम तो रहा नहीं. बल्कि हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा है. पेमेंट से लेकर शॉपिंग और सब्सक्रिप्शन में भी इसी का इस्तेमाल होता है. सब्सक्रिप्शन फिर भले वो नेटफ्लैक्स का हो या फिर यूट्यूब का. सभी के लिए ज्यादातर UPI का इस्तेमाल होता है. आसान भी है क्योंकि इसके लिए किसी कार्ड की जरूरत नहीं होती. इसी चक्कर में हम कई बार ऐसे ऐप्स और सर्विसेस का सब्सक्रिप्शन भी ले लेते हैं जिनकी हमें जरूरत नहीं होती. असल मुश्किल इसी के बाद स्टार्ट (Block UPI Autopay mandates) होती है. इसको कैंसिल करना बड़ा कठिन होता है. बोले तो AUTOPAY mandates हटाना एक दर्द हो जाता है.
UPI ने लॉन्च किया ऑटोपे मैंडेट से जुड़ा नया फीचर, आपके हजारों रुपये बचाने की ट्रिक मिल गई
UPI का AUTOPAY mandates हटाना एक दर्द है. याद ही नहीं रहता कि कौन से पेमेंट ऐप्स से सब्सक्रिप्शन लिया था. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है जो यकीनन होता ही होगा, तो हम आपको एक बढ़िया उपाय बताते हैं. एक बार में सारे सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो जाएंगे. कमाल की बात यह कि कोई थर्ड पार्टी ऐप भी डाउनलोड नहीं करना होगा.


याद ही नहीं रहता कि कौन से पेमेंट ऐप्स से सब्सक्रिप्शन लिया था. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है जो यकीनन होता ही होगा, तो हम आपको एक बढ़िया उपाय बताते हैं. एक बार में सारे सब्सक्रिप्शन कैंसिल हो जाएंगे. कमाल की बात यह कि कोई थर्ड पार्टी ऐप भी डाउनलोड नहीं करना होगा.
UPI Help है नाUPI का प्रबंधन देखने वाली संस्था NPCI ने बिना हो-हल्ले के एक जरूरी सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस की मदद से आपको सारे यूपीआई सब्सक्रिप्शन एक ही जगह नजर आ जाएंगे. माने सब्सक्रिप्शन आपने PhonePe से लिया हो या Google Pay से या फिर किसी और यूपीआई सर्विस से. सबका तिया-पांचा आपको स्क्रीन पर नजर आ जाएगा.
आप यहीं से सब्सक्रिप्शन को कैंसिल भी कर पाएंगे. माने एक ऐप से दूसरे ऐप तक भटकने की भी जरूरत नहीं. आपको जिस भी सर्विस का Autopay mandates हटाना है, बस उस पर क्लिक करना है. यूपीआई की इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको जाना होगा (https://www.upihelp.npci.org.in) पर.
# यहां आपको अपने यूपीआई में रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा.
# यहां आपको Show my AUTPPAY mandates पर क्लिक करना होगा.
# लॉगिन करते ही आपको सारे के सारे सब्सक्रिप्शन एक साथ नजर आ जाएंगे.
# अब जिस भी सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करना है, उस पर क्लिक कीजिए.
# इसके बाद आपको लिंक पर जाने या क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा.
# जैसा मन करे वैसा कर लीजिए.
वैसे यह प्रोसेस आप आपने यूपीआई ऐप से भी कर सकते हैं, मगर वहां सिर्फ इस ऐप के सब्सक्रिप्शन ही नजर आएंगे. याद भी रखना होगा कि कौन सा ऐप इस्तेमाल किया था. यहां सब एक जगह मिल जाएगा.
वीडियो: इंदौर में पानी से लोगों की मौत, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को रोककर महिलाओं ने क्या सवाल किए?















.webp)





