कौन सा AC लेना चाहिए. 3 स्टार या 5 स्टार. 1 और 2 स्टार की बात इसलिए नहीं क्योंकि वो अब देखने को ही मुश्किल से मिलते हैं. आम समझ तो यही कहती है कि जितने ज्यादा स्टार उतनी बिजली की बचत. समझ तो सही है मगर शायद बचत उतनी नहीं जितनी हम सोच रहे. कुछ गुणा-गणित हम बता देते हैं फिर आप आपने हिसाब से टेंपरेचर सेट कर लेना. एक 5 स्टार और 3 स्टार AC के बीच गिरते-पड़ते 10 हजार का फर्क तो होता ही है. पूरा कैलकुलेशन समझने के लिए देखें वीडियो-