अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर हम आपको सम्मानित करना चाहते हैं क्योंकि आप पांच हजार मशहूर लोगों में शामिल हैं. मुबारक हो, आपको iPhone 14 प्रो मिला है. बस इस मैसेज को WhatsApp ग्रुप पर फॉरवर्ड करना है.
Amazon के नाम पर तगड़ा स्कैम चल रहा है, अगर ध्यान नहीं दिया तो लुट जाओगे!
स्कैम करने वालों ने नया तरीका निकाला है.

इस तरह के मेसेज से आपको समझ आ गया होगा कि ये फर्जीवाड़ा (Online Scam) है. लेकिन अगर इस मेसेज के साथ एमेजॉन (Amazon) का बैनर लगा हो या फिर उनके ऐप का ठप्पा लगा हो, तो इस बात के पूरे चांस हैं कि लोग झांसे में फंस जाएं. दरअसल, ऐसा सच में हो रहा है. सबकुछ विस्तार से जानते हैं.
एमेजॉन ऐप के नाम पर झोल!मेरी एक एक दोस्त हैं, जिसको वॉट्सऐप पर एक लिंक मिली. अब मेरी दोस्त है, तो अच्छे से जानती है कि लिंक-विंक को टच ही नहीं करना है. उसने ऐसा ही किया और लिंक सीधे मुझे फॉरवर्ड कर दी. जब मैंने लिंक को ओपन करके देखा (सेफ़्टी के साथ VPN की मदद से) तो बड़ा महीन सा तरीका सामने आया. लिंक पर क्लिक करते ही एमेजॉन ऐप जैसा इंटरफेस ओपन होता है. इसमें लिखा है कि महिला सशक्तिकरण के लिए पांच हजार मशहूर लोगों को सम्मानित किया जा रहा है.

इसके बाद क्विज की शक्ल में कुछ सवालों के जवाब मांगे जाते हैं. इतना ही नहीं, नीचे बकायदा रिव्यू भी लिखे हैं. इनमें गिफ्ट मिलने की बात लिखी है. पहली नजर में साफ पता चल रहा है कि ये बिल्कुल फर्जी है. स्कैम करने वाले हो चले हैं खूब स्मार्ट, तो अब टारगेट भी नए-नए तरीकों से कर रहे हैं. मेरी जिस दोस्त को मेसेज आया, वो पेशे से पत्रकार है. जाना-पहचाना चेहरा है. फीमेल भी है, तो मेसेज उसी तरीके से डिजाइन किया गया. मैंने लिंक को ध्यान से देखा. पता चला कि गिफ्ट्स की संख्या लगातार बदल रही है. आमतौर पर तो गिफ्ट्स की संख्या घटनी चाहिए थी, लेकिन इस लिंक पर कभी ये घट जाती तो कभी बढ़ जाती.
iPhone मिला है आपको!इसमें भी तरीका वही है, लेकिन लिंक पर क्लिक करते ही ऐप्पल के लेटेस्ट आईफोन 14 प्रो 256 जीबी का स्क्रीनशॉट नजर आता है. बस इस मैसेज को पांच वॉट्सऐप ग्रुप पर या 20 दोस्तों को फॉरवर्ड करना है. उसके बाद लिंक पर क्लिक करना है. अब क्लिक करते क्या होगा, वो हम आपको कई बार बता चुके हैं.

इस पूरे स्कैम में एमेजॉन का कोई रोल नहीं है. हमने उनकी टीम से बात की. लिंक भी शेयर की. एमेजॉन की तरफ से बताया गया कि ये फर्जीवाड़ा है. एमेजॉन की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है. एमेजॉन, दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है. कुछ भी करती है, तो सब बताकर करती है. वॉट्सऐप पर लिंक नहीं भेजती. इसलिए सावधान रहें. अगर ऐसा कुछ और मिले, तो हमें मेल करें.
वीडियो: खर्चा-पानी: CAIT ने अमेजन को ‘गांजा कंपनी’ क्यों कहा?