राजस्थान के तिजारा जिले के खैरथल में एक भयानक मामला सामने आया है. इलाके में नीले ड्रम में लाश मिलने का मामला सामने आया, और जैसे ही यह खबर फैली, वहां हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, मृतक इसी घर में किराए पर रहता था. पुलिस का कहना है कि लाश को जल्दी गलाने के लिए उस पर नमक भी डाला गया था.
नीले ड्रम में मिली पति की लाश, पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता, खैरथल राजस्थान में सनसनी
Rajasthan Body Found In Blue Drum: शव के गले पर वार के निशान मिले हैं. मुमकिन है कि किसी धारदार हथियार से गले पर वार किया गया हो. शव जल्दी सड़े, इसके लिए उस पर नमक भी डाला गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक हंसराम उर्फ सूरज मूल रूप से यूपी के शाहजहांपुर जिले के नवदिया नवाजपुर गांव का रहने वाला था. वह तिजारा जिले के एक ईंट भट्टे पर काम करता था और आदर्श कॉलोनी में पत्नी सुनीता और तीन बच्चों के साथ किराए पर रहता था.
पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हैं. शुरुआती जांच में पत्नी और मकान मालिक के बेटे को मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
किशनगढ़बास जिले के DSP राजेंद्र सिंह ने बताया,
मकान मालिक की पत्नी रविवार 17 अगस्त की दोपहर किसी काम से छत पर गई थी. छत से उन्हें अजीब तरह की बदबू आई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि छत पर रहने वाले किराएदार गायब थे. लेकिन एक नीला ड्रम पड़ा था. ड्रम खोलने पर हमें अंदर एक शव मिला.
DSP ने आगे बताया कि शव कपड़ों के ढेर के नीचे पड़ा था. शव के गले पर वार के निशान मिले हैं. मुमकिन है कि किसी धारदार हथियार से वार किया गया हो. शव को जल्दी सड़ने से बचाने के लिए उस पर नमक भी डाला गया था.
ये भी पढ़ें- लुधियाना में नीले ड्रम में शव मिलने से खलबली, पुलिस ने बताई लाश की हालत
मकान मालिक और साजिश की आशंकाकिशनगढ़बास थाने के SHO जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया,
शराब और विवादशर्मा परिवार ने करीब डेढ़ महीने पहले हंसराम और उनकी पत्नी सुनीता को छत पर एक कमरा और रसोई किराए पर दी थी. शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि सुनीता का मकान मालिक के बेटे जितेंद्र से संबंध था. दोनों ने कथित तौर पर हंसराम की हत्या की साजिश रची. जितेंद्र की पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था.
पुलिस ने बताया कि मृतक हंसराम शराब का आदी था और अक्सर जितेंद्र के साथ शराब पीता था. फिलहाल पत्नी सुनीता, तीनों बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र शर्मा शनिवार से लापता हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस सभी की तलाश में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के मेरठ और पंजाब के लुधियाना में भी नीले ड्रम में मिली पुरुषों की लाश चर्चा में रही थी. दोनों में मामलों में आरोपी महिलाएं थीं.
वीडियो: एक साल से गायब था किराएदार, घर खोला तो ड्रम में टुकड़ों में मिली महिला की लाश