The Lallantop

WhatsApp पर गलती से मैसेज डिलीट हो गया? ये तरीक़ा लगाइए, वापस आ जाएगा

'Delete For Me' पर मन मसोसने की जरूरत नहीं.

Advertisement
post-main-image
नया फीचर बहुत काम का है(image-Twitter Mukul)

मान लीजिए आप WhatsApp चला रहे हैं. अचानक एक ऐसा मैसेज किसी फैमिली ग्रुप में फॉरवर्ड कर दिया जिसे नहीं भेजना था. टेंशन वाली कोई बात नहीं. क्योंकि आपके पास डिलीट करने का ऑप्शन है. लेकिन आप मैसेज भेजने के बाद परेशान हो गए और गलती से उस मैसेज के लिए 'Delete For Me'. हो गया कांड. क्योंकि मैसेज डिलीट तो हुआ पर सिर्फ आपके लिए. ग्रुप के बाकी मेंबर्स अभी भी आपका मैसेज पढ़कर आपको जज कर रहे हैं. और आप अब तक कुछ नहीं कर सकते थे. क्योंकि आपकी प्रोफाइल पर वो डिलीट हुआ मैसेज दिखता ही नहीं था. इस चक्कर न जाने कितने कांड हुए होंगे!

Advertisement

ऐसी परिस्थिति में आप मन मसोस कर रह जाते हैं क्योंकि उसको वापस पाने का कोई ऑप्शन नहीं होता. अब ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि 'Delete For Me' ऑप्शन को UNDO करने का ऑप्शन (WhatsApp Message Deleted For Me Undo) आ गया है. बिल्कुल लैपटॉप के कंट्रोल +Z (Control+Z) के माफिक. तकनीक की भाषा में कहें तो Accidental Delete वाली दिक्कत से बचने का जुगाड़.

मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप पर मैसेज डिलीट करने के ऑप्शन तो पहले से हैं, मसलन 'Delete For Everyone' जिसमें आप भेजे हुए मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं. अब तो इसकी टाइम लिमिट भी बढ़कर 60 घंटे हो गई है. कहने का मतलब अगर रात में कुछ कांड कर दिए तो सुबह उठकर उसको सुधारा जा सकता है. दूसरा है 'Delete For Me'. अब आपको कोई मैसेज नहीं चाहिए तो डिलीट कर दीजिए लेकिन अगर ये गलती से हो जाए तो चिंता नको. इसका इलाज ये रहा.

Advertisement

अब मैसेज डिलीट हो गया तो चैट स्क्रीन पर ही दायें कोने में Undo का ऑप्शन मिल जाएगा. कहने का मतलब आप अपने मैसेज को रीस्टोर कर सकते हैं. फीचर सभी के लिए रोलआउट हो गया है. आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या iOS पर ऐप स्टोर में जाकर वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा. हालांकि Message deleted for me को Undo करने की टाइमिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. क्योंकि हमने जब इस फीचर को टेस्ट किया तो Undo का विकल्प मैसेज डिलीट करने के तुरंत बाद नज़र आया. बाद में ये फीचर दिख नहीं रहा था. 

इसके साथ ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर Avstars भी सभी के लिए उपलब्ध हो गए हैं. Avstars बोले तो इमोजी का डिजिटल वर्जन लेकिन आपके पर्सनल टच के साथ. अपने स्टाइल में Avtar बनाइये और चैट से लेकर स्टेटस पर शेयर कीजिए.

Advertisement

नया फीचर कितना पर्सनल टच देता है, उसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से लग जाता है कि वॉट्सऐप ने Diljit Dosanjh (दिलजीत दोसांझ) और राजा कुमारी जैसे सितारों को इसके प्रमोशन के लिए अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ा है.

वीडियो: सोशल मीडिया पर खूब रौला काट रहा Lensa AI App महिलाओं के लिए सेफ नहीं है?

Advertisement