The Lallantop

WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो से लास्ट सीन तक क्या बदल गया है!!!

वॉट्सऐप डीपी और लास्ट सीन अब आपकी मुट्ठी में.

Advertisement
post-main-image
प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन अब आपके मन मुताबिक (image-pexels)

WhatsApp ने प्रोफाइल फोटो से लेकर Last Seen को कौन सीन करेगा, उसका इंतजाम कर दिया है. यूजर की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए कई कमाल फीचर आ गए हैं. Last Seen कौन देखेगा और कौन नहीं. ये तय करेंगे आप. सुंदर सी डीपी बोले तो प्रोफाइल फोटो अब सिर्फ आपके अपनों को ही नजर आएगी. About सेक्शन भी अब आपके मन-मुताबिक ही रहेगा. अब ये सब होगा कैसे, वो हम आपको बताते हैं.

Advertisement

सबसे पहले Google Play या  App Sotre से वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट कीजिए.

1. अब सेटिंग्स का रुख करिए

Advertisement
वॉट्सऐप सेटिंग्स 

2. अकाउंट में प्राइवेसी का ऑप्शन नजर आएगा.

नए फीचर्स

सबसे पहले Last Seen मतलब आप कब तक ऑनलाइन थे और अपने दोस्तों से बतिया रहे थे. इसका पता यहीं से चलता है. अब आपको चार विकल्प मिलेंगे. Everyone मतलब सबको पता चलेगा. माय कान्टैक्ट बोले तो सिर्फ स्मार्टफोन की फोनबुक में मौजूद लोगों को खबर लगेगी. सिर्फ कुछ लोगों को नहीं दिखाना (समझ रहे हैं ना) तो My Contacts Except में घुस जाइये. किसी को नहीं मतलब किसी को भी नहीं पता चले कि आप कब ऑनलाइन थे तो Nobody ऑप्शन दबा डालिए.

प्रोफाइल फोटो के साथ सबसे बड़ी दिक्कत दूर हो गई है. ऊपर बताए चारों विकल्पों में से अपनी सुविधा के अनुसार सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं. अब पड़ोस वाले अंकल या दूर वाली बुआ को आपकी पाउट वाली डीपी से दिक्कत है तो उनको My Contacts Except में डाल दीजिए. 'ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी' जब डीपी दिखेगा ही नहीं तो फिर क्या प्रॉब्लम होगी. मेरा फोटो है तो सिर्फ मैं ही देखेगा तो Nobody का विकल्प आपके लिए दे दिया है कंपनी ने.

Advertisement

अब बात About सेक्शन की. जिसमें सबसे बड़ी दिक्कत थी जब कोई भी उठकर इसके ऊपर अपने एक्सपर्ट कॉमेंट्स दे देता था. नए अपडेट के बाद ऐसा करना मुमकिन नहीं होगा. अपने हिसाब से चारों विकल्प में से सेलेक्ट कर लीजिए. अब आपको क्रीमरोल के साथ सौस खाना पसंद है या फिर पूड़ी के ऊपर की पपड़ी खाना. कोई वॉट्सऐप का लाल आपको नहीं रोक पाएगा.

वीडियो: गूगल स्मार्ट कंपोज' गलतियों से भरा ईमेल लिखने की टेंशन कैसे कम कर देगा?

Advertisement