The Lallantop

बिहार में 'पंचायत 5'! RJD विधायक बोले- 'पहचानते नहीं', सचिव बोले- 'ट्रांसफर कराइए'

RJD विधायक Bhai Virendra का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक पंचायत सचिव को फोन पर धमकाते हुए सुना जा सकता है. विधायक जी इस कदर गुस्सा हो गए कि सचिव को जूतों से मारने की धमकी देने लगे. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
post-main-image
RJD विधायक भाई वीरेंद्र (फोटो: Facebook/@bhaibirendra.mlamaner)
author-image
रोहित कुमार सिंह

पंचायत वेबसीरीज में विधायक और सचिव जी के बीच आपने खूब नोंक-झोंक देखी. पंचायत माने- फुलेरा गांव की गलियों में शक्ति, अहंकार और प्रोटोकॉल के बीच की लड़ाई. न विधायक जी दबने वाले और न सचिव जी. बिहार में RJD विधायक का एक ऐसा ही ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें एक पंचायत सचिव को फोन पर धमकाते हुए सुना जा सकता है.

Advertisement

सिर्फ इसलिए, क्योंकि वह विधायक को नहीं पहचान पाता है. विधायक जी गुस्सा हो जाते हैं और सचिव को जूतों से मारने की धमकी देने लगते हैं.  सचिव जी भी कहां दबने वाले. उल्टा विधायक जी को ही लपेट लेते हैं.

ये ऑडियो मनेर से RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बताया जा रहा है. हालांकि, लल्लनटॉप इस वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है. क्लिप के मुताबिक, भाई वीरेंद्र को एक महिला के पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की स्थिति जाननी थी. इसलिए उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक स्थानीय पंचायत सचिव को फोन लगाया. फोन पर जब सचिव उन्हें पहचान नहीं पाए, तो विधायक भड़क गए और तू-तड़ाक पर उतर आए.

Advertisement

वायरल ऑडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 

तुम भाई वीरेंद्र को नहीं जानते? तुम मनेर के विधायक को नहीं जानते हो?…जूता से मारेंगे खींचकर…फिर चाहे तो केस दर्ज करा लेना. तुम चाहते हो कि मैं अपना परिचय दूं? पूरा देश मुझे जानता है…कर्मचारी हो, तो कर्मचारी की तरह काम करो.

Advertisement

सचिव को विधायक की ये भाषा पसंद नहीं आई, जवाब में उन्होंने कहा, 

प्यार से बात करेंगे, तो मैं भी प्यार से बात करूंगा…नहीं तो, जो कुछ करना हो, करते रहिएगा, कोई डर नहीं है. अगर टेढ़ी बात करेंगे, तो मैं भी टेढ़ी बात करूंगा. मैं आपसे डरता नहीं हूं.

इस जवाब से विधायक हैरान रह गए, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सचिव का जवाब इस तरह का होगा. सचिव ने कहा कि जनप्रतिनिधि को प्रेम से बात करनी चाहिए. ये जुबानी जंग यहीं नहीं रुकी. विधायक ने कहा, “अगर तुम अपने स्थानीय विधायक को नहीं जानते तो तुम्हें मनेर में नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं है.”

ये भी पढ़ें: 'अगर बुलडोजर दिख गया...', अधिकारियों को धमकाते BJP विधायक का वीडियो वायरल

जवाब में सचिव ने कहा, “…तो ट्रांसफर करा दीजिए”. विधायक ने धमकी देते हुए कहा कि अब यह बात ट्रांसफर पर नहीं रुकेगी. खबर लिखे जाने तक RJD विधायक की तरफ से भी वायरल क्लिप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: बीजेपी विधायक के समर्थकों ने वंदे भारत में घुसकर एक यात्री को बुरी तरह पीट दिया

Advertisement