The Lallantop

WhatsApp में आया कागज-पत्री वाला फीचर, मगर एंड्रॉयड यूजर्स अब भी दुखी रहेंगे

WhatsApp में डॉक्यूमेंट्स शेयर करने का प्रबंध तो है मगर स्कैन (WhatsApp Scan Feature) करने का कोई जुगाड़ नहीं था. माने पहले कैमरा ऐप खोलकर कागज-पत्री स्कैन करो, फिर ऐप में जाकर अपलोड करके शेयर करो. गजब कंठाल (आलस) आता था, अब नहीं आयेगा.

Advertisement
post-main-image
WhatsApp Scan

साल 2024 बस खत्म होने को है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बातें खत्म हो जायेंगी. बातें तो होंगी और खूब होंगी और इन्हीं बातों का आज की तारीख़ में सबसे बड़ा माध्यम है WhatsApp. मगर फीचर्स से लबरेज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप सिर्फ़ आपस में बतियाने का माध्यम नहीं है, बल्कि डॉक्यूमेंट्स और इमेज शेयर करने का भी बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. समय के साथ ऐप में इमेज और डॉक्यूमेंट्स शेयर करने के तमाम फीचर्स भी आ गए हैं. आजकल इमेज के लिए तो डिफ़ॉल्ट HD क्वाल्टी का भी प्रबंध है. मगर डॉक्यूमेंट स्कैन का क्या?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

WhatsApp में डॉक्यूमेंट्स शेयर करने का प्रबंध तो है मगर स्कैन करने का कोई जुगाड़ नहीं था. माने पहले कैमरा ऐप खोलकर कागज-पत्री स्कैन करो, फिर ऐप में जाकर अपलोड करके शेयर करो. गजब कंठाल (आलस) आता था, अब नहीं आयेगा.

WhatsApp Scan Feature

मेटा के मालिकना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने डॉक्यूमेंट स्कैन करने का फीचर लांच किया है. अब अलग से कैमरा ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं. गैलरी में इधर-उधर भटकने का भी झंझट भी खत्म. डॉक्यूमेंट स्कैन फीचर डॉक्यूमेंट शेयर के अंदर उपलब्ध होगा. ऐप हाल-फ़िलहाल iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जो आपको नजर नहीं आ रहा तो एक बार ऐप को अपडेट कर लीजिए. इसके बाद

Advertisement

# WhatsApp चैट ओपन कीजिए  

# अटैचमेंट शेयर बटन पर क्लिक कीजिए

# डॉक्यूमेंट पर क्लिक कीजिए

Advertisement

# स्कैन डॉक्यूमेंट पर क्लिक करते ही कैमरा ओपन हो जाएगा

ये भी पढ़ें: WhatsApp में अब प्यार बरसेगा तो फर्जी लिंक का कच्चा-चिठ्ठा भी खुलेगा

स्कैन करने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपके कागज-पत्री के किनारे इधर-उधर नहीं होते. एकदम कायदे से शेयर होता है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी फीचर जल्द उपलब्ध होगा. वैसे ऐप यहीं पर नहीं रुका है. जल्द ही यूजर्स को कैमरे में AR effects, कस्टम बैकग्राउंड और कई सारे फ़िल्टर्स भी देखने को मिलेंगे. ऐप पर ChatGPT भी उपलब्ध हो गया है. +1 (800) 242-8478 फोन नंबर को सेव कर लीजिए और बतिया लीजिए. हालांकि अभी इमेज बनाने का कोई जुगाड़ नहीं. इसके साथ जो जानकारी का आउटपुट है, वो भी सही नहीं. इसलिए वहां से उठाकर सीधे कहीं मत चिपकाना.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार पुलिस का कौन सा "घटिया काम" सामने आया? छात्रों ने क्या बताया?

Advertisement