The Lallantop
Advertisement

WhatsApp में अब प्यार बरसेगा तो फर्जी लिंक का कच्चा-चिठ्ठा भी खुलेगा

हमने WhatsApp के नए फीचर्स (Whatsapp latest Features) की एक लिस्ट बना दी है ताकि आपको अलग-अलग चेक करने की जरूरत नहीं रहे. चलिए फिर इस स्टोरी को पढ़कर ड्राफ्ट में सेव कर लीजिए. यार, मित्र, सखा, बंधु, से शेयर करने के काम आएगी.

Advertisement
Whatsapp latest Features: status like and tag, video call background and filters
WhatsApp पर नए फीचर्स की झड़ी लगने वाली है (तस्वीर: WABetaInfo)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
25 अक्तूबर 2024 (Published: 11:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2024 तकरीबन खत्म होने को है मगर WhatsApp की तरफ से शांति बनी हुई है. मतलब पिछले साल शायद ही ऐसा कोई महीना या पखवाड़ा रहा हो जब वॉट्सऐप ने कोई नया फीचर इनेबल नहीं किया हो. मगर वो साल दूसरा था और ये साल दूसरा है. मेटा के मालिकाना हक वाला इंसटेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म साल खत्म होते-होते फीचर्स की झड़ी लगाने वाला है. मानो नए साल का तोहफा देने वाला हो. स्टेटस से लेकर वीडियो कॉल के लिए भतेरे फीचर्स आने वाले हैं. कुछ तो आ भी गए हैं. ड्राफ्ट का जुगाड़ भी होने वाला है.

इसलिए हमने WhatsApp के नए फीचर्स की एक लिस्ट बना दी है ताकि आपको अलग-अलग चेक करने की जरूरत नहीं रहे. चलिए फिर इस स्टोरी को पढ़कर ड्राफ्ट में सेव कर लीजिए. यार, मित्र, सखा, बंधु, से शेयर करने के काम आएगी.

स्टेटस पर प्यार बरसेगा

वॉट्सऐप स्टेटस के अपने चाहने वाले हैं. सुबह उठकर पहला काम स्टेटस लगाना और रात में सोने से पहले भी ऐसा ही करना कई लोगों का पसंदीदा शगल है. ऐप आपके इस शगल को अब प्रेम में बदलने वाला है. दरअसल अभी तक स्टेटस पर रिप्लाई तो किया जा सकता था मगर उसको लाइक करने मतलब दिल का बटन दबाने का जुगाड़ नहीं था. अब हो गया है. जब भी आप किसी का स्टेटस देख रहे होंगे तो आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ हार्ट बना नजर आएगा. प्यार दिखाते रहिए.

Attached image
WhatsApp (तस्वीर: WABetaInfo)
असी तुसी को टैग किया सी

ये फीचर भी वॉट्सऐप स्टेटस के लिए ही है. अब आप स्टेटस लगाते समय अपने कॉन्टेक्ट को टैग कर सकेंगे. मतलब उनको पता चलेगा कि आपने स्टेटस उनके लिए लगाया है. हालांकि बात निजता की भी है तो इसका पता बाकी लोगों को नहीं चलेगा. आगे टैग होने वाले की मर्जी. चाहे तो बस देखकर काम चला ल या फिर रिप्लाइ करे.

ये भी पढ़ें: Pixel 9 Pro XL खरीदने से पहले ये जरूर पढ़ लें, पता चल जाएगा कितना 'परफेक्ट' है?

ड्राफ्ट दिलाएगा याद

ये फीचर वैसे तो ऐप के डेस्कटॉप वर्जन में है और काफी काम का है. मगर मोबाइल के लिए पता नहीं क्यों उपलब्ध नहीं था. इस फीचर की वजह से आपको याद रखने की झंझट नहीं होती. बोले तो कई बार आप चैट बॉक्स में कोई मैसेज टाइप करते हैं और इतने में कॉल आ जाता है या फिर आप दूसरे मैसेज में व्यस्त हो जाते हैं. वो मैसेज वहीं पड़ा रहता है. फिर आप जब उस चैट पर जाते हैं तब जाकर याद आता है. अब ऐसा नहीं होगा. लिखकर रखा गया मैसेज अब ड्राफ्ट की शक्ल में आपको होम स्क्रीन पर नजर आता रहेगा. अब मैसेज भेजना है या फिर डिलीट करना. तुस्सी देख लो.

वीडियो कॉल का बैक ग्राउन्ड

आज की तारीख में वीडियो कॉल के लिए वॉट्सऐप से अच्छा कुछ भी नहीं. इधर स्क्रीन पर टप्पा मारा उधर कॉल लगा. फीचर्स भी खूब मसलन ग्रुप कॉल कर लो या फिर न्योता भेज दो. बस एक जगह गरारी फंसती थी. बैकग्राउन्ड कईसा है, बोले तो अगर कुछ गड़बड़ है तो कॉल उठाने में धुकधुकी होती थी. आपकी धुकधुकी का ख्याल अपने मार्क भईया को भी है. अबसे आप वीडियो कॉल में कई सारे बैकग्राउन्ड लगा सकेंगे तो फ़िल्टर लगाने का प्रबंध भी कालीन भईया सॉरी मार्क भईया ने कर दिया है.

Image
WhatsApp (तस्वीर: WABetaInfo)
लिंक होगी डी-लिंक

ऊपर बताए फीचर तो मौज के लिए मगर ये वाला बहुत काम का है. जल्द ही मैसेज में आने वाली लिंक का कच्चा-चिठ्ठा आप उस पर क्लिक किये बिना ही खोल पाएंगे. मतलब लिंक भले अनजान नंबर से आई हो या फिर कॉन्टेक्ट से. जो आपको जरा भी संदेह लग रहा तो स्क्रीन पर 'Get Link Info On Google' ऑप्शन मिलेगा. अगर कुछ गड़बड़ हुई तो ऐप आपको अलर्ट करेगा.

Image
WhatsApp (तस्वीर: WABetaInfo)

इसके साथ वीडियो स्टेटस, चैनल के लिए भी कई फीचर आने वाले हैं. वैसे इन सारे फीचर्स को देखकर ऐसा नहीं लगता कि ऐप अपने बड़े भईया इंस्टाग्राम से कुछ ज्यादा ही प्रभावित है.

खैर सानु की. अपने ने तो मैसेज करने से मतलब.  

वीडियो: लल्लनटॉप के पत्रकार का WhatsApp हैक हुआ, कैसे हुई Recovery?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement