The Lallantop

अब वॉट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप से भी वॉइस और वीडियो कॉल होंगी

वॉट्सऐप से कॉल करने के लिए फ़ोन नहीं उठाना पड़ेगा.

Advertisement
post-main-image
वॉट्सऐप अब अपने डेस्कटॉप ऐप में कॉलिंग का फीचर जोड़ रहा है.
वॉट्सऐप ने अपने डेस्कटॉप ऐप पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा चालू कर दी है. उसके मोबाइल ऐप पर कॉलिंग की सुविधा काफी टाइम से है. मगर इसकी डेस्कटॉप ऐप पर ये फीचर पिछले साल दिसंबर में बस कुछ चुनिंदा लोगों को चेकिंग के लिए दिया गया था. अब वॉट्सऐप ने ये ऐलान कर दिया है कि कॉलिंग का ये फीचर अब सभी के लिए चालू हो गया है. फीचर चालू होने के बाद कॉलिंग का बटन चैट में ऊपर की तरफ़ दिखेगा. अगर आपके पास अभी ये फीचर नहीं आया है तो ऐप को अपडेट करिए. अगर फिर भी न आए तो थोड़ा इंतज़ार करिए, फीचर धीरे-धीरे सबके पास पहुंच रहा है.  वॉट्सऐप ने बताया है कि अभी तो वॉइस और वीडियो कॉलिंग का फीचर सिंगल चैट में है. मगर आगे चलकर ये ग्रुप वॉइस और वीडियो कॉल का भी ऑप्शन देने वाले हैं. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है:
“बड़ी स्क्रीन पर कॉल का जवाब देना अपने दफ्तर के साथियों के साथ काम करने को आसान बना देता है, परिवार को बड़े पर्दे पर ज़्यादा अच्छे से देख पाते हैं और हाथ खाली होने के चलते कमरे में टहल घूम कर बात कर सकते हैं.”
वॉट्सऐप ने ये भी बताया है कि मोबाइल और डेस्कटॉप के बीच में कॉलिंग को सही बनाने के लिए वीडियो कॉलिंग अब पोर्ट्रेट और लैन्डस्केप दोनों ही मोड पर बढ़िया से चलेगी. आप अपने डेस्कटॉप ऐप को साइड से या ऊपर-नीचे से खींचकर अपनी मर्ज़ी के मुताबिक ढाल सकते हैं. वॉट्सऐप कॉल भी एंड-टु-एंड इन्क्रिप्टेड हैं! अपने ब्लॉग में वॉट्सऐप ने इस बात को फ़िरसे दोहराया है कि इनके प्लैट्फॉर्म पर वॉइस और वीडियो कॉल दोनों ही एंड-टु-एंड एन्क्रिप्शन के साथ काम करेगी. मतलब कि वॉट्सऐप खुद ये नहीं जान सकता कि आप क्या बात कर रहे हैं. उसने कहा है कि ये सिक्योरिटी मोबाइल डिवाइस और डेस्कटॉप PC दोनों पर ही समान रूप से काम करेगी. वॉट्सऐप ने ये भी कहा कि पिछले पूरे साल वॉट्सऐप पर कॉल करने वालों की तादाद बहुत ज़्यादा बढ़ी है. इनमें लंबी-लंबी देर तक बात करने वाले भी शामिल हैं. ब्लॉग आगे कहता है ऐप ने नए साल की रात पर सबसे ज़्यादा कॉल्स का रेकॉर्ड तोड़ डाला है. एक ही दिन में इसने क़रीब 140 करोड़ वॉइस और वीडियो कॉल हैन्डल कीं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement