Akshay Kumar ने रील के साथ-साथ रियल लाइफ में भी एक बड़ी मिसाल खड़ी की है. अपने हैरतअंगेज एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले अक्षय ने देशभर के 650 स्टंट्समेन को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने इन स्टंट आर्टिस्ट्स का मेडिकल इंश्योरेंस करवाया है. इसके तहत यदि स्टंट करते वक्त या बाहर भी किसी आर्टिस्ट को चोट पहुंचती है, तो उसे 5 से 5.5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा.
जान जोखिम में डालने वालों के लिए अक्षय ने जो किया, पढ़कर दिल खुश हो जाएगा
अक्षय पिछले आठ सालों से स्टंट करने वालों के लिए कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसके बारे में किसी को पता ही नहीं चला.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से बात करते हुए वेटरन एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने खुद इस बात का जिक्र किया. उनके अनुसार अक्षय खुद भी स्टंट करते हैं. इसलिए उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि इस काम में कितना खतरा है. वो हमेशा से स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए कुछ करना चाहते थे. ऐसे में मेडिकल इंश्योरेंस से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता था. विक्रम ने कहा,
"शुक्र है अक्षय सर का, जिनकी वजह से बॉलीवुड के 650-700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेम्बर्स को आज इंश्योरेंस मिल रहा है. इसमें हेल्थ और एक्सीडेंट इंश्योरेंस, दोनों शामिल हैं. यदि कोई स्टंटमैन सेट पर एक्शन करते वक्त या कभी भी घायल होता है, तो उसे 5 से 5.5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा."
विक्रम ने बताया कि अक्षय खुद अपनी जेब से ही इस इंश्योरेंस को फंड कर रहे हैं. स्टंट क्रू को ये सुविधा मिले, इसकी वकालत उन्होंने खुद की है. इसके तहत उन्होंने इंश्योरेंस पॉलिसी में नए क्लॉज जुड़वाए हैं. हालांकि मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री ऐजाज़ खान ने इससे भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अक्षय आज से नहीं बल्कि पिछले 8 सालों से इस पॉलिसी को फंड कर रहे हैं. उनके मुताबिक एसोसिएशन को ये इंश्योरेंस 2017 से ही मिलने लगा था. तब से लेकर आजतक इसने बहुत लोगों की मदद की है. खासकर ऐसे स्टंट आर्टिस्टों की, जो या तो घायल हो गए या फिर जिनकी अचानक मृत्यु हो गई.
फिल्मों में एक्शन क्रू को इंश्योरेंस देने की चर्चा लंबे समय से है. ऐसी खबरें अक्सर सामने आती हैं जब किसी खतरनाक स्टंट को करते हुए स्टंट आर्टिस्ट की मौत हो गई. पिछले दिनों तमिल एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म 'वेट्टवम' की शूटिंग के दौरान भी ऐसा हादसा हो गया था. फिल्म के एक कार एक्सीडेंट वाले सीक्वेंस को फिल्माने के दौरान स्टंट मैन राजू की मौत हो गई थी.
वीडियो: अक्षय पर टेलीप्रॉप्टर से डायलॉग पढ़ने का आरोप, फैन्स ने शेयर की ये क्लिप