The Lallantop

कार में ये वाला पेट्रोल डलवा लिया तो इंजन की बैंड बज जाएगी, पेट्रोल पंप पर '20-80' का खेल समझ लीजिए

अगर जो आपने अपनी गाड़ी में E20 वाला पेट्रोल डलवाया तो दिक्कत हो सकती है. ना-ना जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा नहीं है. इस पेट्रोल में कोई गड़बड़ी नहीं है. बल्कि मसला तो आपकी गाड़ी के इंजन के साथ है क्योंकि वो इस वाले पेट्रोल को झेल नहीं पाएगा. चलिए अब थोड़ी देर के लिए ब्रेक लगा लीजिए ताकि पूरी बात पता चल सके.

post-main-image
मार्केट में नया पेट्रोल आया है

पेट्रोल पंप और उससे जुड़ी तमाम ख़बरें आपने पढ़ी होंगी. मसलन पेट्रोल पंप पर जा रहे तो ये वाली सावधानी रखें. मीटर का ध्यान रखें तो डेंसिटी का भी. प्रीमियम पेट्रोल भरवायें या नार्मल वाला. इसके साथ इंस्टाग्राम के धुरंधरों वाला ज्ञान भी आपने खूब देखा होगा. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि सारी सावधानी रखने के बाद भी आपकी गड्डी ख़राब हो सकती है. आप ऐसा सोचकर दुखी हों उसके पहले आपके दुख तो थोड़ा और बढ़ा देते हैं. सोचकर देखिए कि आपकी कार ख़राब होने का कारण बढ़िया वाला पेट्रोल हो तो.

आप सही पढ़े हैं क्योंकि ऐसा हो सकता है अगर जो आपने अपनी गाड़ी में E20 वाला पेट्रोल डलवाया तो. ना-ना जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा नहीं है. इस पेट्रोल में कोई गड़बड़ी नहीं है. बल्कि मसला तो आपकी गाड़ी के इंजन के साथ है क्योंकि वो इस वाले पेट्रोल को झेल नहीं पाएगा. चलिए अब थोड़ी देर के लिए ब्रेक लगा लीजिए ताकि पूरी बात पता चल सके.

क्या है E20 पेट्रोल

इसके पहले कि आप पेट्रोल पंप वाले भियो से झगड़ा-झगड़ा खेलने लगें, उसके पहले बता देते हैं कि ये वाला पेट्रोल अभी हर पंप पर नहीं दिखेगा. हल्लु-हल्लु ये वाला पेट्रोल उपयोग में आयेगा. मगर जो नज़र आए तो अपनी कार की टंकी का ढक्कन फिलहाल बंद रखें और नार्मल वाला पेट्रोल भरवा लें. काहे से इस वाले पेट्रोल में है 20 फ़ीसदी इथेनॉल जो आपकी गाड़ी की सेहत के लिए अच्छा नहीं. हां कुछ मॉडल हैं जो साल 2023 के बाद सड़क पर आए हैं तो फिर कोई बात नहीं. ये वाली कारें कौन सी वो भी बतायेंगे लेकिन पहले जरा 20-20 खेल लेते हैं. बोले तो E20 पेट्रोल का गणित समझ लेते हैं.

What is e20 petrol: availability features price eligble cars in India
सांकेतिक तस्वीर 

हाल फिलहाल के लिए 80-20 वाला रूल समझ लीजिए. मतलब इस वाले पेट्रोल में 80 फ़ीसदी गैसोलिन और 20 फ़ीसदी इथेनॉल है. फ़रवरी 2023 से इस वाले पेट्रोल को बाज़ार में उतारा गया है. सरकार इस वाले पेट्रोल को साल 2025 के आख़िर तक सभी पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध करवाने का टारगेट लेकर चल रही. E20 पेट्रोल में जो इथेनॉल है वो बायो फ्यूल है जो मक्के और गन्ने जैसे प्लांट से निकाला गया है. अभी जो पेट्रोल बाज़ार में उपलब्ध है उसमें 13 फ़ीसदी इथेनॉल मिला होता है.

ये भी पढ़ें: कार में डैशकैम लगवाने जा रहे, ये जान लीजिए वरना गाड़ी की वारंटी फुर्र हो जाएगी

अब जो 7 फ़ीसदी बढ़ाया क्यों वो भी जान लीजिए. दरअसल इथेनॉल का octane नंबर हाई होता है मतलब ये ज़्यादा तापमान झेल सकता है. नतीजा ऊर्जा की बचत और प्रदूषण भी कम. इसके साथ अर्थ मतलब धन की बात भी शामिल है. हम दुनिया में इथेनॉल के पांचवें सबसे बड़े उत्पादक हैं तो हमारे लिए ये आसान काम हैं. माने हमें फ्यूचर में कम फ्यूल आयात करना पड़ेगा. अब ये भी जान लीजिए कि अभी कौन-कौन सी कारें इसके योग्य हैं.

Hyundai Creta, 
Maruti Suzuki Grand Vitara, 
Skoda Kushaq, 
Volkswagen Taigun,
MG Astor.

जो आपके पास ये वाली कार है तो बढ़िया, नहीं तो फिलहाल इस वाले पेट्रोल से बचें. वैसे अभी इसके दाम में और नार्मल पेट्रोल के दाम में कोई फ़र्क़ नही.

वीडियो: सोशल लिस्ट : iPhone 16 हुआ भारत में लॉन्च, भीड़-भाड़ और पागलपन देख उठे सवाल