The Lallantop

'रेस्टोरेंट में बर्तन धोने पड़ रहे हैं... ' UPI डाउन हुआ, लोगों ने गजब मजे ले लिए

UPI Down: एक यूजर ने लिखा है कि रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद, उन्होंने UPI से पेमेंट किया. पेमेंट फेल हो गया तो उन्हें बर्तन धोने पड़े.

Advertisement
post-main-image
NPCI की प्रतिक्रिया आई है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

पिछले 30 दिनों में ये तीसरा मौका है जब पैसों के ऑनलाइन लेन-देन में बड़ी बाधा (UPI Failed) आई है. 12 अप्रैल की सुबह, पूरे भारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में गड़बड़ी आई. गूगल पे, फोनपे और पेटीएम सहित प्रमुख डिजिटल भुगतान ऐप्स पर ट्रांजेक्शन नहीं हो सका. खबर लिखे जाने तक इस तकनीकी गड़बड़ी को दूर नहीं किया जा सका है.

Advertisement

'नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया' (NPCI) ने इसको लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है,

NCPI को बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण आंशिक रूप से UPI ट्रांजेक्शन नहीं हो पा रहे हैं. हम इस समस्या को ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. आपको अपडेट किया जाएगा. इस असुविधा के लिए खेद है.

Advertisement
NPCI Tweet on UPI Failure
NPCI का पोस्ट.
9 बजे के बाद आई दिक्कतें

DownDetector वेबसाइट इस तरह की समस्याओं को मॉनिटर करती है. ग्राफ में देखिए, 9 बजे के बाद अचानक से सैकड़ों यूजर्स ने दिक्कतों को रिपोर्ट किया है. 81 प्रतिशत लोगों को पेमेंट करने में समस्या का सामना करना पड़ा है. 17 परसेंट लोग पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाए. वहीं, 2 प्रतिशत लोगों को इस समस्या के कारण खरीददारी में असुविधा आई.

DownDetector About UPI Failure
DownDetector का ग्राफ.

ये भी पढ़ें: UPI डाउन है? चिंता नक्को, अभी ये ऑप्शन जिंदा हैं

एक्स पर ट्रेंड कर रहा है मुद्दा

सोशल मीडिया पर #UPIDown ट्रेंड कर रहा है. लोग मजेदार तरीके से अपनी समस्याएं बता रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद, वो बर्तन धो रहे हैं. क्योंकि UPI काम नहीं कर रहा.

Advertisement

 एक अन्य यूजर ने लिखा कि उन्होंने UPI से पेमेंट किया. पेमेंट फेल हो गया. फिर तो दुकानदार उन्हें संदेह भरी नजरों से देखने लगा.

निसार नाम के यूजर ने लिखा,

अभी-अभी लंच खत्म किया है, लेकिन जब UPI से पेमेंट करने की कोशिश की तो हैरान हो गया! सर्वर डाउन. अब मैं होटल में एक ‘वांटेड क्रिमिनल’ की तरह बैठा हूं. RIP!

एक अन्य यूजर ने लिखा,

भाई कैश नहीं है. UPI डाउन है. खा भी लिया है दुकान से…

इससे पहले 2 अप्रैल को और उससे भी पहले 26 मार्च को भी UPI में दिक्कतें आई थीं. 

वीडियो: NPCI ने बताया UPI पेमेंट फेल होने का असली कारण

Advertisement