इंडियन रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर से बनने वाले तत्काल तत्काल टिकट (Window Tatkal Ticket) के नियमों में भी बदलाव कर दिया है. भारतीय रेलवे अब टिकट काउंटरों पर भी ओटीपी आधारित तत्काल टिकट (OTP Based Tatkal TIcket) देने की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है.
काउंटर से लेते हैं तत्काल टिकट, तो फोन साथ लेकर जाएं, अब मामला अटक सकता है
Tatkal Ticket New Rule: भारतीय रेलवे अब टिकट काउंटरों पर भी ओटीपी आधारित तत्काल टिकट (OTP Based Tatkal TIcket) देने की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है.


अगले कुछ दिनों में देशभर में चलने वाली सभी ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू होगी. अब बुकिंग के दौरान यात्री के पास ओटीपी आएगा, जिसके बाद टिकट की बुकिंग होगी.
17 नवंबर 2025 से रेलवे ने काउंटर से तत्काल टिकट बुकिंग पर ओटीपी व्यवस्था का ट्रायल शुरू किया था, ये नियम अब तक 52 ट्रेनों में लागू हो चुका है. अब इसे पूरी तरह लागू करने की तैयारी है. अब कोई भी यात्री काउंटर से तत्काल टिकट बुक करेगा, तो फॉर्म में दिए गए उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. सही ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट कंफर्म होगा.
ये भी पढ़ें: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम जारी किए, नॉन-आधार वालों का क्या होगा?
कहा जा रहा है कि रेलवे के इस फैसले से दलालों पर लगाम लगने की उम्मीद है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,
'अब रेलवे इसे सभी बाकी ट्रेनों में भी लागू करने जा रहा है. इससे तत्काल टिकटों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगेगी और असली जरूरतमंद यात्रियों को टिकट आसानी से मिल सकेगा. यह कदम रेलवे टिकटिंग को और पारदर्शी, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.'
हालांकि काउंटर से मिलने वाले नॉर्मल (एसी-स्लीपर) टिकट के लिए पहले जैसी व्यवस्था बनी रहेगी. माने कोई ओटीपी की जरूरत नहीं होगी.
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रेलवे ने आम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए सबसे पहले जुलाई 2025 में ऑनलाइन तत्काल टिकटों के लिए आधार आधारित वेरीफिकेशन स्टार्ट किया था. इसके बाद अक्टूबर 2025 में सभी जनरल रिजर्वेशन की फर्स्ट-डे बुकिंग के लिए OTP आधारित ऑनलाइन सिस्टम लागू हुआ.
वीडियो: बनारस के BHU में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच लाठी-पत्थर चले, कई थाने की पुलिस बुलानी पड़ी
















.webp)

.webp)

.webp)