The Lallantop

फोन में नंबर सेव किए बिना Whatsapp मैसेज कैसे भेजें?

कभी-कभी WhatsApp पर तुरंत मैसेज भेजना होता है.

Advertisement
post-main-image
बिना नंबर स्टोर किए ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज (image;memegenerator)
बिन पानी सब सून और बिन WhatsApp भी सब सून. पानी के केस में तो कहावत सही है, लेकिन वॉट्सऐप के केस में शायद अतिश्योक्ति लग सकती है. लेकिन हकीकत ये भी है कि हमारी ज़िंदगी इसके आसपास घूमती है. बिन वॉट्सऐप बहुत सारे काम लंबे समय के लिए ठप पड़ जाते हैं. वॉट्सऐप अब नॉर्मल बातचीत से कहीं आगे का ऐप हो गया है. सब बढ़िया है, बस एक दिक्कत है. वॉट्सऐप पर मैसेज करने से पहले सामने वाले का नंबर सेव करना पड़ता है.
बिना ऐसा किए अभी तो मैसेज भेजने का कोई ऑप्शन Meta के मालिकाना हक वाले इस प्लेटफॉर्म पर नहीं है. ऐसा करने में कोई बुराई भी नहीं है और नंबर सेव होकर वॉट्सऐप पर आने में कोई घंटे भी नहीं लगते. लेकिन असली पेच तब होता है जब कुछ बेहद जरूरी काम हो. जैसे पार्सल डिलिवरी वाला दो गली छोड़कर खड़ा है और लोकेशन चाहिए. फूड डिलिवरी ऐप्स से लेकर वो लोग जिनसे शायद एक बार ही वास्ता पड़ना है, उनके नंबर सेव करके लोकेशन देना या मैसेज भेजना सिरदर्द ही है. हमने तो इस बात पर भी बहस होते देखी है कि भाई आप नंबर सेव करके वॉट्सऐप पर हैलो कर दो. ऐसा नहीं है कि इतना कर लेने के बाद जीवन में शांति आ जाएगी.
अब मैसेज का आदान-प्रदान वॉट्सऐप पर हुआ है तो फिर सुबह में गुड मॉर्निंग के मैसेज से लेकर बीमारी के इलाज के तरीके आना चालू हो जाते हैं. चलिए आपने ब्लॉक कर दिया. क्या लगा आपको, आप गंगा नहा लिए. सिरदर्द तब भी होता है जब फोन बुक में ऐसे नंबर नजर आ जाते हैं और आप सिर खुजाते हुए सोचते हैं ये नंबर किसका है और किस लिए सेव किया था. अभी तक इतने दर्द जानने के बाद शायद आपको 'भाई क्या कहना चाहते हो' वाला मोमेंट याद आ रहा है तो हम कहना चाहते हैं कि इस दर्द की दवा है हमारे पास. एंड्रॉयड हो या आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म के डिवाइस पर बिना नंबर सेव किए WhatsApp मैसेज(send WhatsApp message without saving phone number) भेजे सकते हैं. मैसेज भेजिए और काम खत्म होते ही चैट डिलीट मार दीजिये. स्मार्टफोन पर 1. स्मार्टफोन पर गूगल सर्च या कोई भी ब्राउजर ओपन करिए. 2. अब http://wa.me/phonenumber टाइप करिए. यहां आपको फोन नंबर की जगह पर जिस नंबर पर वॉट्सऐप करना है वो टाइप करना होगा. उदाहरण के लिए- http://wa.me/730308**** (सिर्फ 10 डिजिट का नंबर डालना है, कंट्री कोड नहीं) 3. अब इंटर का बटन दबाते ही वॉट्सऐप पर सीधे चैट स्क्रीन ओपन हो जाएगी. 4. यदि आप वॉट्सऐप के दो अकाउंट या वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट भी चलाते हैं तो आपको अपनी पसंद का वॉट्सऐप अकाउंट चुनने का पॉपअप भी स्क्रीन पर मिल जाएगा.
बता दें कि ये ट्रिक एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर काम करती है. iPhone यूजर्स के लिए है एक और तरीका 1. फोन ऐप पर रीसेंट में वो नंबर होगा जिस पर वॉट्सऐप करना है. ऐसा नहीं होने के चांस बहुत कम हैं, क्योंकि या तो सामने से फोन आया होगा या आपने किया होगा. 2. नंबर के एकदम दायें कोने पर i
का आइकन दिखेगा. इस पर टैप कीजिए. 3. अगली स्क्रीन पर कॉल और मैसेज विंडो ओपन हो जाएगी. 4. ऑप्शन नंबर तीन (वीडियो) पर हार्ड प्रेस करने पर पॉपअप ओपन होगा जिसमें वो सारे प्लेटफॉर्म नजर आएंगे जिसपर नंबर रजिस्टर्ड होगा.
Iphone
iPhone

5. अब वॉट्सऐप या वॉट्सऐप बिजनेस पर टैप कीजिये. इसके बाद वॉट्सऐप वीडियो कॉल लग जाएगा. 6. आप कॉल को डिसकनेक्ट कर दीजिए. 7. अब वॉट्सऐप ओपन कीजिये. कॉल टैब में सबसे ऊपर वही नंबर नजर आएगा. अब i
आइकन प्रेस करने पर मैसेज बॉक्स आपकी मंजिल होगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement