मध्यप्रदेश के मैहर में एक शिव मंदिर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. उपद्रवियों में नंदी की मूर्ति को तोड़ दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी दूसरे समुदाय से आते हैं. इन्हें 22 अगस्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
मध्यप्रदेश के मैहर में शिव मंदिर में तोड़फोड़, नंदी की प्रतिमा टूटी देख भड़के लोग, आरोपी जेल भेजे गए
बीते 18 अगस्त को शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया था. लोगों ने देखा कि नंदी की प्रतिमा टूटी हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक जो आरोपी पकड़े गए हैं, उन्होंने शराब के नशे में मंदिर में तोड़फोड़ की है.
.webp?width=360)

आजतक से जुड़े वेंकटेश द्विवेदी की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 18 अगस्त को शिव मंदिर में नंदी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया था. लोगों ने देखा कि नंदी की प्रतिमा टूटी हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक जो आरोपी पकड़े गए हैं, उन्होंने शराब के नशे में मंदिर में तोड़फोड़ की है.
घटना के बाद एक स्थानीय युवक ने मंदिर में तोड़फोड़ की FIR दर्ज कराई. FIR दर्ज कराने वाले युवक ने आजतक से बात करते हुए बताया,
मुझे जानकारी मिली. मैं आया तो देखा यहां नंदी महाराज की मूर्ति और मंदिर में काफी नुकसान किया हुआ था. मैं तत्काल थाने गया. मैंने थाने में लिखित FIR कराई. शासन से हमारी ये मांग है कि तत्काल कार्रवाई की जाए. नहीं तो हम अलाउद्दीन चौराहा, घंटाघर चौराहे में धरना प्रदर्शन करेंगे. जो भी मुजरिम हैं, तत्काल शासन उनके खिलाफ कार्रवाई करे. शासन से हमारी मांग है, दोबारा से इस तरह की मंदिर में हरकत कोई न कर पाए.
एक और स्थानीय युवक में कैमरे पर बताया,
इससे पहले भी दो-तीन बार ऐसी ही हरकत को अंजाम दिया जा चुका है. थाने में शिकायत की गई, पर उचित कार्रवाई न होने के कारण अपराधियों का हौसला बुलंद है. इसी कारण ये हर बार ऐसी हरकत को अंजाम देते हैं.
इस मामले में पुलिस का भी बयान आया है. मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि कुछ ने रात में नंदी महाराज की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की. मामला दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. जांच की जा रही है.
वीडियो: Goa Stampede: लैराई मंदिर में भगदड़, 6 की मौत, CM Pramod Sawant ने क्या एलान किया?