The Lallantop

बिना टेंशन पुराना फोन बेचने का सबसे कारगर जुगाड़ आज जान लें

राह चलते किसी को भी अपना पुराना फोन न बेचें, साइबर ठगों के फंदे में फंस सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
पुराने फोन बेचना दिक्कत का काम. (सांकेतिक तस्वीर: Unsplash.com)

नवंबर 2022 में नेशनल क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया था. इसमें उसने लोगों को पुराने मोबाइल से होने वाले फ्रॉड को लेकर आगाह किया था. ट्वीट के मुताबिक यूं ही राह चलते किसी को भी अपना टूटा-फूटा या पुराना फोन न बेचें, क्योंकि ऐसा किया तो साइबर ठगों के फंदे में फंस जाएंगे. वैसे पुराना फोन बेचने के कई तरीके हैं. जैसे फैक्टरी रीसेट, जंक क्लीनर वगैरा. लेकिन हर कोई इस लंबे प्रोसेस को फॉलो नहीं कर सकता. अगर ऐसे में कोई जुगाड़ आपका ये काम कर दे तो. मतलब आप टेंशन फ्री होकर अपना मोबाइल बेच सकें तो कितना बढ़िया रहे. हम आपको ऐसा एक उपाय बताते हैं.

Advertisement
Cashify (पुराने फोन का ठिकाना)

पुराना फोन बेचना है तो ये वेबसाइट आपके काम आ सकती है. आप अपना फोन ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बेच सकते हैं. ऑफ़लाइन बेचना है तो कंपनी के कई सारे आउटलेट हैं, जहां आप खुद जाकर अपना फोन बेच सकते हैं. लेकिन जमाना ऑनलाइन का है तो बात उसी की करते हैं. पहला स्टेप आपको लेना है. उसके बाद का काम कंपनी पर छोड़ दीजिए.

आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Cashify ऐप डाउनलोड करना होगा. सारी जरूरी परमिशन के बाद ऐप आपके फोन का एक अनुमानित दाम बता देगा. इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार पिकअप की तारीख और समय तय कर सकते हैं. अगर आपने सारी डिटेल्स सही से डाली होंगी तो मुमकिन है कि जो दाम स्क्रीन पर आया होगा, आपको वही मिलेगा. अगर कुछ रह गया तो पिकअप करने वाला व्यक्ति फोन को देखभाल कर आपको फोन की कीमत बता देगा. 

Advertisement
Screenshot image 4

केस के हिसाब से बिल, बॉक्स, चार्जर, केबल भी आपको देना पड़ेगा. प्रोसेस खत्म और पैसा आपके अकाउंट में. इतना ही है प्रोसेस, इसलिए इसको विराम देते हैं और बात करते हैं आपके डेटा की.

चार पॉइंट में चेकिंग

# कंपनी अव्वल तो सीधे फोन के मालिक से ही फोन खरीदती है. मतलब चोरी-चकारी वाला चक्कर नहीं.

# पिकअप करने वाला आपके सामने ही फोन को फैक्टरी रीसेट मारेगा. इसके बाद कंपनी के ऑफिस में भी यही प्रोसेस दोहराया जाएगा.

Advertisement

# इसके बाद कंपनी अपने स्तर पर फोन को बारीकी से चेक करती है. कुल 32 पॉइंट पर फोन को चेक किया जाता है. अगर कुछ रह गया होगा तो वो भी साफ.

# इसके बाद फोन को रीपैक किया जाता है.

# आपकी सुविधा के लिए फोन के खरीदे जाने की जानकारी भी पूरे डिटेल्स के साथ आपको मेल की जाती है.

अब क्या, मजे से फोन बेचिए. वैसे आप वेबसाइट से फोन और दूसरे गैजेट्स भी खरीद सकते हैं. सर्विस से लेकर वारंटी तक सबका प्रबंध है.   

वीडियो: सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीद रहे? ये काम जरूर करिए, वरना फंस जाएंगे

Advertisement