The Lallantop

Jio AirFiber की लॉन्चिंग डेट आ गई, वायरलेस 5G स्पीड के लिए पइसा कित्ता देना होगा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में ये ऐलान किया.

post-main-image
आखिरकार एयर फाइबर के लॉन्च की तारीख आ ही गई.

रिलायंस अगले महीने 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर 'जियो एयर फाइबर' लॉन्च करेगा (Jio AirFiber Launching). एयर फाइबर एक वायरलेस डिवाइस है जो तार-वार के झंझट के बिना तेज गति का इंटरनेट प्रदान करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में ये ऐलान किया. जियो एयरफाइबर एक दिन में 150,000 कनेक्शन प्रोवाइड कर सकता है. ये तारों वाले ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की तुलना में दस गुना तेज है. 

Jio Air Fiber

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस Jio ने पिछले साल अपनी 45वीं वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) में इसके बारे में बताया था. एयर फाइबर एक वायरलेस डिवाइस है जो तार-वार के झंझट के बिना तेज गति का इंटरनेट प्रदान करेगा. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों से समझ आता है कि डिवाइस की दो यूनिट होंगी. एक यूनिट घर या ऑफिस की छत पर लगेगी और दूसरी यूनिट घर के अंदर. फाइबर इंटरनेट में जहां तारों का इस्तेमाल होता है वहीं इसमें सिम कार्ड का यूज होगा.

कीमत और स्पीड

खबरों के मुताबिक इस डिवाइस का दाम 6 हजार रुपये के आस-पास हो सकता है. बात करें स्पीड की तो 1GB तक की वायरलेस 5G स्पीड का जुगाड़ होगा. वैसे स्पीड का गणित सिम पर चलने वाले प्लान पर निर्भर करेगा. Jio Air Fiber डिवाइस एक वाई-फाई राउटर की तरह काम करेगा जो 1000 स्क्वायर फीट के मकान में सभी डिवाइसेज को 1GB तक की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड देने में सक्षम होगा. हालांकि अभी इसके पूरे स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता की पूरी जानकारी बाहर नहीं आई है.  

जियो के 45 करोड़ से ज्यादा यूजर

मुकेश अंबानी ने ये भी बताया कि जियो ने पिछले साल 1 लाख 19 हजार 791 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया. जियो के 45 करोड़ से ज्यादा यूजर हो गए हैं. एक जियो यूजर एक महीने में औसतन 25 GB डेटा यूज कर रहा है यानी हर महीने 1,100 करोड़ GB टोटल डेटा इस्तेमाल हो रहा है. बताते चलें कि जियो 5G को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.

एयरटेल पहले ही बाजी मार चुका है 

इस मामले में एयरटेल, जियो से पहले बाजी मार चुकी है. बीती आठ अगस्त 2023 को एयरटेल ने अपना वायरलेस इंटरनेट डिवाइस 'Airtel Xstream AirFiber' लॉन्च कर दिया था. ये बॉक्स जैसा डिवाइस 5G प्लस कनेक्टिविटी के साथ आता है. घर या ऑफिस में कहीं भी रखिए और आपका वाई-फाई नेटवर्क तैयार. कंपनी 100mbps स्पीड का दावा करती है. इसके लिए यूजर्स को महीने के 799 रुपये चुकाने होंगे. डिवाइस को इंस्टॉल करने के लिए किसी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बताते चलें कि 'Airtel Xstream AirFiber' लेटेस्ट वाईफाई-6 तकनीक के साथ आता है, जो वाईफाई-5 की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा स्पीड देगा. 

वीडियो: खर्चा-पानी: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर मार्केट लिस्टेड, देश में करोड़पति बढ़े