The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अब फीचर फोन से भी होगा पेमेंट, सरकार ने जारी की नई UPI सर्विस

जानिए, अपने फीचर फोन से कैसे करना है पेमेंट

post-main-image
यूपीआई पेमेंट 2016 से ही चलन में है.(image:pexels)
अब फीचर फोन से भी यूपीआई (UPI for feature phones) के द्वारा पेमेंट किया जा सकेगा. आरबीआई (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार, 8 मार्च को इसके लिए नई यूपीआई सर्विस लॉन्च की. आम आदमी जो सिर्फ फीचर फोन इस्तेमाल करता है, उसे ध्यान में रखकर ये सुविधा लॉन्च की गई है. 'UPI123Pay' नाम की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बिना इंटरनेट वाला फीचर फोन काफी होगा. इस सर्विस के साथ ही 'डिजीसाथी' नाम से डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की गई है. एक बड़ी आबादी UPI की पहुंच से दूर थी RBI ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि आज भी भारत में तकरीबन 40 करोड़ लोग सिर्फ बेसिक फीचर फोन ही इस्तेमाल करते हैं. यानी एक बड़ी आबादी अभी भी UPI पेमेंट सिस्टम से दूर है. एक फीचर फोन में सिर्फ कॉल करने, उसे रिसीव करने और एसएमएस करने की सुविधा होती है, इसलिए अभी तक फीचर फोन से UPI पेमेंट करना संभव नहीं था. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की केन्द्रीय बैंक ने पिछले साल दिसंबर में फीचर फोन पर यूपीआई सर्विस लाने की घोषणा की थी. 2016 में यूपीआई पेमेंट सर्विस आने के बाद से ये सिर्फ स्मार्टफोन पर ही इस्तेमाल हो रही थी. फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट के लिए USSD based सर्विस थी तो सही, लेकिन उसको सभी नेटवर्क ऑपरेटर सपोर्ट नहीं करते थे. अब नई सर्विस 'UPI123Pay' आने से 'स्कैन एंड पे' छोड़कर सभी तरह के ट्रांजेक्शन किए जा सकेंगे. नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से ट्वीट करके नई UPI सर्विस के बारे में जानकारी दी है. कैसे करें इस्तेमाल? फीचर फोन आधारित UPI सर्विस यानी 'UPI123Pay' इस्तेमाल करने के लिए यूजर का फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इसके बाद 08045163666 पर कॉल करना होगा. ट्रांजेक्शन मोड सेलेक्ट करके यूपीआई पिन डालकर पेमेंट किया जा सकेगा. आरबीआई का मानना है कि फीचर फोन के लिए यूपीआई फैसिलिटी शुरू होने से दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल और फाइनेंशियल सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी.