The Lallantop

Zepto का माल बिकवाने वाले शख्स का 'झाड़ू-पोछा' का बिजनेस शुरू होते ही 50 करोड़ का हो गया!

Zepto, Blinkit, Swiggy Instamart जैसे quick commers ऐप्स की बिरादरी से एक और ऐप निकला है. बस यहां मामला क्विक कॉमर्स की जगह क्विक सर्विस वाला है. Snabbit के 'झाड़ू बर्तन कटके' का बिजनेस स्टार्ट होने के साथ ही 50 करोड़ के पार हो गया है.

Advertisement
post-main-image
मार्केट में नए तरह की झाडू आई है

हमारे और आपके पास घर में कुछ छोटे-छोटे काम जरूर होते हैं. मसलन पंखा या बाथरूम साफ करना. किचन क्लीन करना, या फिर खिड़कियों पर लगे जाले हटाना. घर की साफ-सफाई से लेकर लाउंड्री जैसे काम हम करते हैं. कुछ लोग हाउस हेल्प की मदद से ये काम करते हैं. सब सही चल रहा होता है जब तक काम वाली दीदी आती रहती हैं. जिस दिन वो नहीं आईं या फिर आपकी तबीयत नासाज हुई, तो फिर उस दिन का पूछो ही मत. चिड़-चिड़-चिड़ के सिवा कुछ नहीं होता. मगर यही चिड़ किसी के लिए करोड़ों का बिजनेस आइडिया बन जाती है.

Advertisement

आइडिया का नाम है Snabbit, जो आजकल के हॉट केक Zepto और Blinkit जैसी सर्विस से निकला है. बस यहां मामला क्विक कॉमर्स की जगह क्विक-सर्विस वाला है. झाड़ू-बर्तन-कटके का बिजनेस स्टार्ट होने के साथ ही 50 करोड़ के पार हो गया.

15 मिनट का खेल बाबू भईया

देश में इस समय क्विक कॉमर्स ऐप्स का भौकाल है. Zepto, Blinkit, Swiggy Instamart जैसे ऐप 10 मिनट में सामान पहुंचा रहे. ऐसे में घर के काम के लिए कोई तो सर्विस होनी चाहिए. बस यही ख्याल Aayush Agarwal के दिमाग में आया जो Zepto में Chief of Staff के तौर पर काम कर रहे थे. आयुष ने छोड़ी नौकरी और बना डाला Snabbit.

Advertisement
Snabbit
Snabbit

साल 2024 में बना ऐप गूगल प्ले और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है. सिर्फ 15 मिनट में घर के छोटे-छोटे कामों के लिए सर्विस मिल जाती है. यूजर्स चाहें तो घंटे के हिसाब से भी सर्विस बुक कर सकते हैं. मसलन किचन या बाथरूम है तो एक घंटे में निपट जाएगा. कपड़े धोकर सुखाकर प्रेस करने हैं तो कुछ घंटे के लिए लोग बुला सकते हैं. अच्छी सर्विस मानी जा रही है, स्पेशली महानगर के लोगों के लिए. मगर 'विशेष' क्या है?

थर्ड पार्टी सिस्टम नहीं है

ऐसी सर्विस देने वाले और भी ऐप हैं, मगर वे 15 मिनट में नहीं आते. दूसरा, सर्विस देने वाले लोग थर्ड पार्टी होते हैं. मतलब ऐप यूजर और स्टाफ के बीच सेतु का काम करता है. इसमें कई बार सर्विस की गुणवत्ता से समझौता हो जाता है. Snabbit में मामला थोड़ा अलग है. यहां का पूरा स्टाफ आयुष का ट्रेंड किया हुआ है.

ये भी पढ़ें: Blinkit, Zepto, Swiggy Instamart से ऑर्डर करने की सबसे बड़ी झंझट दूर हो गई है!

Advertisement

ऐप भले अभी मुंबई में ही अपनी सर्विस देता है, मगर इन्वेस्टर्स को इस वाली ‘झाड़ू’ की सफाई बहुत पसंद आई है. ऐप को स्टार्ट होने से पहले ही 1 मिलियन डॉलर, मतलब 5 करोड़ की फंडिंग मिल गई थी. कुछ महीने बीते और फिर Series A राउंड में Elevation Capital ने 50 करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर दिए.

अब Snabbit को क्विक-सर्विस के बाजार का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है. सब कुछ क्विक-क्विक नहीं हो रहा है!

वीडियो: किन आरोपों की वजह से Shah Rukh की DDLJ को Sunny की पुरानी फिल्म से जोड़ा जा रहा है?

Advertisement