देश में ज्यादातर पॉर्न वेबसाइट्स पर बैन है. लेकिन पॉर्न कॉन्टेंट बनाने वाले नए लिंक क्रिएट कर दूसरे प्लेटफॉर्म बना लेते हैं. यानी लोगों को पॉर्न ऐक्सेस है. लेकिन क्या हो जब ऐसी किसी पॉर्न वेबसाइट देखते हुए अचानक स्क्रीन पर सरकारी चेतावनी दिखने लगे. बहुत से लोगों के साथ ये हुआ है. ये रिपोर्ट पॉर्न वेबसाइट विजिट करने पर होने वाली ऑनलाइन ठगी के बारे में ही है. ठगी का ये नया हथकंडा सामने आया है. इसमें पॉर्न देखने का ‘दोष’ लगाकर यूजर्स से जबरन वसूली हो रही है. क्या है ये पूरा झोल और इससे बचना कैसे हैं, इस पर बात करेंगे.
पॉर्न वेबसाइट देखने वालों से भारत सरकार वसूल रही भारी जुर्माना?
एक इंटरनेट यूजर कोई पॉर्न वेबसाइट ओपन करता है. वीडियो पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर 'भारत सरकार' की चेतावनी आती है- 'बहुत पॉर्न देख रहे हो...'

आगे बढ़ने से पहले ही साफ कर देते हैं कि ये एक स्कैम है. ऑनलाइन ठगी करने वालों का नया तरीका. बस इसमें लूटने के लिए कोई लालच नहीं दिया जा रहा है. कोई फिल्म का रिव्यू नहीं करना है और किसी यूट्यूब वीडियो को लाइक भी नहीं करना है. पार्सल वाली OTP और वॉलेट में बैलेंस क्रेडिट होने वाला झुनझुना भी नहीं. इस बार धमकी देकर वसूली की जा रही है. आपको ऊपर बताए तरीकों के बारे में नहीं पता तो यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
वापस आते हैं पॉर्न के नाम पर होने वाली वसूली पर. दरअसल जब आप कोई पॉर्न वेबसाइट देख रहे होते हैं तो अचानक से स्क्रीन पर ‘भारत सरकार’ के नाम पर एक पेज ओपन हो जाता है. पेज का यूआरएल होता है india.gov.in/police. यहां चेतावनी के साथ लिखा होता है कि बार-बार पॉर्न वेबसाइट देखने की वजह से सरकार आप पर हजारों रुपये का जुर्माना लगा रही है.
अभी आपके मन में सवाल होगा कि आखिर इनको पता कैसे चलता है कि आप इस वेबसाइट पर हो. इसका जवाब है- ट्रैकिंग का चक्कर बाबू भईया. इंटरनेट ब्राउजर आपकी एक्टिविटी ट्रैक करते हैं ये किसी से छिपा नहीं है. उस पर पॉर्न यूआरएल को ट्रैक करना तो और आसान है. अब ऐसे यूआरएल या वेबसाइट वैसे भी उल्टे-सीधे नाम से होते हैं और दूसरे इनके सर्वर भी अक्सर देश के बाहर होते हैं, वो भी डार्क वेब पर. साइबर ठगों के लिए इनके ट्रैफिक में घुसना कोई बड़ी बात नहीं.
एक बात का ध्यान रखें, यहां आपके डिवाइस की ट्रैकिंग नहीं हो रही बल्कि वेबसाइट के पेज पर सेंध लगाई जा रही है. आपके डिवाइस का कच्चा-चिट्ठा तो बाद में खुलता है. चलते वीडियो पर रेंडमली ये चेतावनी दिखाई जाती है. मछली का दाना कहते हैं इसे. अंग्रेजी में बोले तो फिशिंग. अब जो आप डरकर फंस गए तो फिर असल खेल शुरू होता है.
जुर्माने के बाद भी अवैध वसूली जारी रहती हैआपको पेज पर एक लिंक देकर डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए जुर्माना भरने को कहा जाता है. इस लपेटे में फंस कर आपने पेमेंट कर दी तो हो गया काम आपका. पहले लगेगा चलो जान छूटी. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. आपने डिटेल भरे नहीं कि आप बहुत बुरे फंस गए. बहुत आसानी से आपके बैंकिंग डिटेल और डिवाइस डिटेल उनके पास हैं. आगे क्या-क्या हो सकता है वो बताने की जरूरत नहीं. बस इतना जान लीजिए ये सब फर्जीवाड़ा है, स्कैम है. आप अपने घर के अंदर अपने डिवाइस में क्या देखते हैं, वो आपका निजी मसला है. हां, किसी दिन कुछ उल्टा-सीधा करते पकड़े गए तो पुलिस स्क्रीन पर नहीं बल्कि दरवाजे पर नजर आएगी. आपको लगेगा हमने स्टोरी में चेतावनी वाली तस्वीर क्यों नहीं दिखाई. अरे भई उस यूजर की निजता का खयाल है जिसने हमसे इसे साझा किया.
वीडियो: पोर्न स्टार को ये 'राज़' छिपाने के लिए ट्रंप ने एक करोड़ दिया, अब होंगे गिरफ्तार?