आज 11:30 बजे आपका फोन भी जोर से टनटना गया? ये है उस मैसेज का मतलब
आज यानी 10 अक्टूबर को iPhone में भले पहली बार अलर्ट आया हो लेकिन Android में ऐसा चौथी बार हुआ है. इसके पहले 20 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर को भी दोपहर में देशभर के कई फोनों में तेज साउंड सुनाई दिया था.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: चीन में स्मार्टफोन ऐप यूज करने के लिए भी अब सरकार का OK चाहिए, लेकिन ये होगा कैसे?