The Lallantop

Open AI ले आया ऐसा वीडियो टूल, दुनिया का ये बड़ा यूट्यूबर डर गया!

OpenAI का नया टूल SORA टेक्स्ट इनपुट के आधार पर AI वीडियो बना सकता है. लेकिन ऐसा तो दूसरे कई टूल्स जैसे DALL·E 2 भी कर सकता है तो फिर mkbhd को डर किस बात का है? वजह है इसकी क्वालिटी, एक्यूरेसी, ग्राफिक्स. असलियत के इतने करीब की खुद एकबारगी Sam Altman धोखा खा जाएं.

post-main-image
OpenAI का नया वीडियो टूल SORA.

'मैं शायद ओवर रिएक्ट कर रहा हूं लेकिन ये डरावना है.' ये शब्द हैं दुनिया के जाने-माने टेक यू-ट्यूबर Marques Brownlee के जिनको हम सब mkbhd के नाम से जानते हैं. और उनका ये रिएक्शन आया है OpenAI के नए वीडियो मेकिंग टूल्स को  देखकर. जाहिर सी बात है कि जब नाम OpenAI का लिया जा रहा तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात ही होगी. यही हुआ है क्योंकि OpenAI के फाउंडर Sam Altman ने AI का नया मॉडल SORA लॉन्च किया है. SORA ने जो वीडियो जनरेट किये, उनको देखकर mkbhd लगभग डरे हुए हैं. क्योंकि,

OpenAI का नया टूल SORA टेक्स्ट इनपुट के आधार पर AI वीडियो बना सकता है. लेकिन ऐसा तो दूसरे कई टूल्स जैसे DALL·E 2 भी कर सकते हैं, तो फिर यू-ट्यूबर को डर किस बात का है? वजह है इसकी क्वालिटी, एक्यूरेसी, ग्राफिक्स. असलियत के इतने करीब कि खुद एकबारगी सैम धोखा खा जाएं. विश्वास नहीं होता तो खुद देख लीजिए.

दरअसल, SORA को आप जो लिखकर देंगे उसके आधार पर वो एकदम सजीव सा लगने वाला 1 मिनट का वीडियो बनाकर दे देगा. मसलन टोक्यो के एक मशहूर बाजार में रेड कलर की लॉन्ग ड्रेस के साथ लेदर जैकेट में किसी जापानी महिला का वीडियो. 

SORA ने ऐसा वीडियो बनाया कि उसके ग्राफिक्स देखकर Marques ने कहा,

ऐसा तो हम भी नहीं कर पा रहे

मतलब, जब वीडियो की बात होती है तो शायद ही ऐसा कुछ होगा जो वो नहीं कर सकते. वो इसलिए भी हैरान हैं क्योंकि ये सब सिर्फ एक साल में हुआ है. तकरीबन एक साल पहले हॉलीवुड अभिनेता Will Smith का Spaghetti खाते हुए बड़ा ही बेकार सा वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर हर किसी ने AI की खिल्ली उड़ाई थी. लेकिन जो अब SORA ने किया तो सभी की घिग्घी बंधी हुई है.

हालांकि, अभी के लिए SORA का एक्सेस सिर्फ चुनिंदा लोगों के पास ही है. मतलब कुछ OpenAI के लोग और चंद डेवलपर. मगर Marques ने इसके दुरुपयोग को लेकर गहरी चिंता जताई है. विशेषकर अमेरिका में होने इसी साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी चुनाव में पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फ़ेसबुक की भूमिका झोल वाली रही है. चुनाव से इतर उनकी चिंता वीडियो इंडस्ट्री को लेकर भी है. मतलब, जब इतने अच्छे वीडियो बनेंगे तो फिर उनको कौन पूछेगा. हालांकि. इतने सब के बीच उन्होंने नए मॉडल में कुछ कमियां भी गिना दीं. मसलन, इसमें साउंड नहीं है और लेंथ सिर्फ एक मिनट है. आम यूजर को भले SORA के ग्राफिक्स शानदार-जबरदस्त-जिन्दाबाद लगे मगर गौर से देखने पर बनावटीपन साफ दिखता है. ये भी Marques ने ही बताया.

ये भी पढें: शख्स ने ChatGPT के जरिए ढूंढी दुल्हनिया, AI ने शुभ मुहूर्त भी बता दिया

जो भी हो सैम के नए टूल को देखकर हमें तो हमारे रजनी सर याद आ गए. तड़-तड़-तड़, क्यों हिला डाला ना!

वीडियो: मास्टर क्लास: ChatGPT-4 तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बवाल मचा देगा, तस्वीर देख सब कर देगा!