The Lallantop

ChatGPT देगा पूरे 16 लाख रुपिया, आपको बस ये काम करके दिखाना पड़ेगा!

ChatGPT ने ज्ञान खूब दिया, अब चैलेंज किया है.

Advertisement
post-main-image
ChatGPT दे रहा लाखों रुपये

ChatGPT आने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से पैसे कमाने वाले कितने ही तरीके मार्केट में वायरल हैं. अब खुद ChatGPT आपको लाखों रुपये कमाने का मौका दे रहा है. चैटबॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI ने हर यूजर को अधिकतम 20 हजार डॉलर (लगभग 16 लाख रुपये) देने की घोषणा की है. मगर ये ऐसे ही नहीं मिल जाएंगे, इसके लिए आपको चैट जीपीटी में कमी यानी कोई बग ढूंढकर दिखाना होगा. इसके लिए कंपनी ने बाकायदा बग बाउंटी प्रोग्राम (ChatGPT Bug Bounty Program) लॉन्च किया है. पूरा प्लान क्या है, ये होगा कैसे, वो हम आपको बताते हैं.

Advertisement
क्या होता है बग बाउंटी प्रोग्राम

बग मतलब ऐप के अंदर खामी और बाउंटी मतलब इनाम. मतलब किसी भी ऐप में बग तलाशने पर मिलने वाली रकम. दुनिया-जहान की तकरीबन हर टेक कंपनी ऐसे प्रोग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर चलाती हैं. तकनीक की जबान में कहें तो vulnerability सर्च करना. ये प्रोग्राम आम जनता या असल यूजर्स के लिए होता है. फेसबुक से लेकर अमेजन तक और माइक्रोसॉफ्ट से लेकर ऐप्पल तक. ऐप में या वेबसाइट में कमी निकालो और कंपनी को बताओ. कंपनी के एक्सपर्ट अपने लेवल पर चेक करेंगे और अगर आप ने वाकई कुछ तलाशा है तो लाखों रुपये आपके. पैसे के साथ शोहरत भी मिलती है क्योंकि कंपनियां बाकायदा डंका पीटकर इसके बारे में बताती भी हैं कि फलाने ने ये बग ढूंढा है. भारत के भी कई लोग ऐसे बग तलाश कर लाखों रुपये जीत चुके हैं.  

Advertisement
OpenAI को क्या जरूरत आन पड़ी

ChatGPT के आम पब्लिक को उपलब्ध होने के बाद से ही इसमें कई तरीके की खामियों का दावा किया जाता रहा है. कई बार पूछे गए सवाल के अजीब जवाब के लिए और कई बार इसकी क्षमता को लेकर. खुद कंपनी के मालिक ने माना है कि ChatGPT अभी अपने प्रारम्भिक दौर में है और इसमें सुधार होते रहेंगे. कंपनी कई सारे संस्थानों और देशों से बैन होने से भी जूझ रही है. इटली ने अपने यहां इसे बैन कर दिया है और जर्मनी बैन करेगा, इसकी चर्चा है. शायद इसलिए कंपनी ने जाना-पहचाना तरीका निकाला है. बग निकालो और पैसे कमाओ. इसी बहाने ऐप भी दुरुस्त हो जाएगा.

# बग बाउंटी प्रोग्राम आम यूजर्स, कोडिंग करने वालों और एथीकल हैकिंग करने वालों के लिए ओपन है.

Advertisement

# हर ऐप की तरह इसके भी नियम हैं जैसे पहले से जिस बग का पता कंपनी को है उसके बारे में नहीं बताना है.

# ऐप से पूछकर बग नहीं बताना है

# एक बग बताने पर 200 डॉलर मिलेंगे

# अधिकतम बाउंटी 20 हजार डॉलर मतलब 16 लाख रुपये है.   

# नियमों की जानकारी कंपनी ने अपने ट्वीट में साझा की है. 

तो ये थी इसकी पूरी जानकारी. अब जाइये मेहनत करिए. और पैसा जीतकर आइये.  

वीडियो: मास्टर क्लास: ChatGPT-4 तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बवाल मचा देगा, तस्वीर देख सब कर देगा!

Advertisement