Lockdown वापस आया है मगर घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि यह किसी देश या शहर में नहीं बल्कि WhatsApp में आया है. मैसेंजर ऐप की पेरेंट कंपनी Meta ने ऐप के अंदर लॉकडाउन मोड इनेबल किया है. नया सेफ्टी फीचर जो यूजर्स को बहुत बड़े किस्म के साइबर अटैक से भी बचाएगा. कंपनी ने लॉकडाउन मोड या कहें WhatsApp Strict Account Settings फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है.
WhatsApp में आया Lockdown, एक बटन दबाने से मिलेगी तीन लेवल पर सेफ्टी
WhatsApp Strict Account Settings: नया सेफ्टी फीचर जो यूजर्स को बहुत बड़े किस्म के साइबर अटैक से भी बचाएगा. अनजान नंबर से Media और Attachments ब्लॉक हो जाएंगे. अंजान नंबर से आने वाले कॉल्स की घंटी भी नहीं बजेगी.


बताते हैं-बताते हैं मगर पहले यह जान लीजिए कि यह मिलेगा कहां. सेटिंग्स में प्राइवेसी के अंदर सर्र से नीचे आने पर Advanced के अंदर मिलेगा Strict account settings. इसको ऑन करने के लिए आपको एक 6 अंकों वाला पासवर्ड अलग से बनाना होगा जो इस फीचर को ऑफ-ऑन करने के काम आएगा. अब तक तो मिल ही गया होगा फीचर मगर इसको ऑन करने के पहले इसके फायदे और नुकसान जान लीजिए.
फायदे: अनजान नंबर से Media और Attachments ब्लॉक हो जाएंगे. अगर कोई ठग आपको ऐप पर किसी भी किस्म की फाइल भेजेगा मसलन APK, इमेज या पीडीएफ तो ऐप उसको ओपन ही नहीं होने देगा. माने जो आपने फाइल पर क्लिक कर भी दिया तो भी फाइल ओपन ही नहीं होगी.
अंजान नंबर से आने वाले कॉल्स की घंटी भी नहीं बजेगी. बोले तो ऐसे कॉल का कोई नोटिफिकेशन ही नहीं आएगा. ऐसे कॉल आपको ऐप के मिस्ड कॉल में ही नजर आएंगे. प्राइवेसी की एक और लेयर आपके अकाउंट पर लग जाएगी जिसकी वजह कोई भी आपकी बिना आपकी मर्जी के ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा.
आपको कोई ठग लगातार मैसेज करेगा तो ऐप खुद से ताड़ लेगा कि कुछ तो गड़बड़ है दया. इसके बाद ऐप ऐसे नंबर को अपने आप ही ब्लॉक कर देगा.
घाटा: इस फीचर के ऑन होने से आपको कॉल क्वालिटी पहले जैसी नहीं मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि जब यह फीचर ऑन होगा तो ऐप नेटवर्क की एक्टिविटी को लिमिट कर देगा.
अब आपकी मर्जी की आप इस फीचर का इस्तेमाल करें या नहीं. वैसे खुद मेटा का ऐसा मानना है कि फीचर आम यूजर्स से ज्यादा जर्नलिस्ट और पब्लिक फिगर के लिए है. माने ऐसे यूजर्स जिनके अकाउंट के हैक होने का खतरा ज्यादा है. ठीक बात मगर परिवार के बड़े-बुजुर्गों के मोबाइल में इसे ऑन किया जा सकता है. उनके साथ कई बार ऐसा होता है जब वो किसी अंजान नंबर से आई फाइल पर क्लिक कर देते हैं या किसी भी ग्रुप में जुड़ जाते हैं.
हैप्पी चैटिंग
वीडियो: खर्चा पानी: भारत और यूरोपीय संघ की डील से आपको कितना फायदा होगा?




















