The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • BEE star ratings for celling fans: how much will you save?

अब सीलिंग फैन पर होगी हजारों की बचत, तरीका सरकार ने बता दिया है!

एसी और फ्रिज वाला नियम पंखों पर भी लागू

Advertisement
Celling fans have to go under BEE ratings as of January 1, 2023. How much will you save?
पंखे पर बचत (तस्वीर-पिक्सल)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
14 मार्च 2023 (Updated: 14 मार्च 2023, 07:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गर्मी आ चुकी है, मतलब पंखे की हवा लेने का टाइम आ गया है. हवा तो आप लेंगे ही सही, लेकिन अगर जो आपने थोड़ी हमारी और थोड़ी सरकार की बात मानी तो आप साल भर में हजारों रुपये बचा सकते हैं. और ऐसा होगा सरकार के नए फैसले से जो एक जनवरी 2023 से लागू हो गया है. आपको लगेगा सरकार और आपके बीच हम कहां से आ गए. तो जनाब हम हैं वो जो आपको सरकार का ये फैसला विस्तार से बताएंगे. दरअसल सरकार ने BEE स्टार रेटिंग्स को अब पंखों के लिए भी जरूरी कर दिया है.

क्या है BEE स्टार रेटिंग

BEE मतलब Bureau of Energy Efficiency की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक आइटमों को मिलने वाली स्टार रेटिंग. सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की तरफ से दी जाने वाली ये रेटिंग सीधे-सीधे ऊर्जा की खपत को दर्शाती है. रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, ऊर्जा मतलब बिजली की खपत उतनी ही कम होगी. इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को 1 से 5 के बीच में रेटिंग दी जाती है. अभी तक आपने इस किस्म की रेटिंग को एयर कंडीशनर, फ्रिज, गीजर जैसे बड़े प्रोडक्टस पर लगा देखा होगा. पीले से रंग का स्टिकर होता है. अच्छी बात ये है कि अब इसकी जद में सीलिंग फैन भी आ गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BEE रेटिंग्स 30 किस्म के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए जारी होती है और इसमें से 11 को इसकी जानकारी प्रोडक्ट के साथ चस्पा करना जरूरी है. सीलिंग फैन भी उन 11 में शामिल है. अब जरा समझते हैं कि रेटिंग तय कैसे होती है.

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो करता है टेस्ट

सरकार का ये विभाग अपने स्तर पर कई सारे टेस्ट करता है. उदाहरण के लिए हम एयर कंडीशनर ले लेते हैं. दरअसल, ये एनर्जी एफिशियंसी के फॉर्मूले पर काम करता है. ये एसी में कूलिंग आउटपुट और पावर इनपुट पर तय होता है. हर एसी पर एक एनर्जी एफिशियंसी रेश्यो (EER) लिखा होता है. अगर किसी एसी पर 2.7 से 2.9 EER लिखा है, तो वो 1 स्टार रेटिंग वाला एसी होगी. 2.9 से 3.09 होने पर दो स्टार, 3.1 से 3.29 होने पर तीन स्टार, 3.3 से 3.49 होने पर चार स्टार और 3.5 से ऊपर होने पर वो 5 स्टार रेटिंग का एसी होगा. डेढ़ टन का पांच स्टार एसी करीब 1450 वाट पॉवर इस्तेमाल करता है, वहीं इतने ही टन का 3 स्टार रेटिंग वाला एसी करीब 1600 वाट. 8 घंटे रोज के हिसाब से भी जोड़ें, तो मतलब हुआ महीने में 240 घंटे बिजली. इस स्थिति में फाइव स्टार AC में यूनिट की खपत होगी 348 यूनिट्स और थ्री स्टार AC की यूनिट खपत होगी 384 यूनिट्स.

सीलिंग फैन में कैसे काम करेगी

इसके लिए गणित का एक फार्मूला है. सर्विस वैल्यू कहते हैं इसको, मतलब एक पंखे की सर्विस वैल्यू मीटर क्यूब प्रति मिनट में हवा देने का अनुपात. इसको वाट (wattage) में मापा जाता है. थोड़ा और आसान भाषा में कहें तो अगर कोई पंखा 220 CMM पर हवा फेंकता है और 50 वाट बिजली खाता है तो उसकी रेटिंग होगी 220/50= 4.4. बात पंखे की है तो इसके ब्लेड का साइज भी एक बड़ा फैक्टर होगा रेटिंग तय करने के लिए. 

तस्वीर साभार: BEE
आपको होगा थोड़ा नुकसान लेकिन लंबा फायदा

नुकसान इसलिए क्योंकि इंडस्ट्री के एक्सपर्ट का मानना है कि स्टार रेटिंग जरूरी होने से पंखों के दाम 8-20 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं. लेकिन पंखा कोई रोज बदलने वाली चीज तो है नहीं, इसलिए लंबे समय में आपका पैसा बचेगा. BEE ऐप के मुताबिक अगर पंखा सिर्फ 1 रेटिंग वाला भी है तो साल भर में 30 प्रतिशत बिजली बचेगी. मोटा-माटी साल के 281.25 रुपये. अब जो 5 सितारे लगे हैं तो आप गुणा-गणित खुद कर लीजिए. बचे पैसे से ठंडी-ठंडी हिमक्रीम खाइए.  

वीडियो: सेहत: रातभर सोने के बाद भी सुबह थका हुआ, लो-एनर्जी महसूस होती है? ये है इलाज

Advertisement

Advertisement

()