जो काम करने में फेसबुक (Facebook) को 10 महीने, इंस्टाग्राम (Instagram) को ढाई महीने और नेटफ्लिक्स (Netflix) को लगभग साढ़े तीन साल लगे हों, अगर वही काम कोई ऐप सिर्फ पांच दिन में कर ले तो? पहले दिन से, जिसको गूगल जैसे महारथी का रिप्लेसमेंट माना जाने लगे. सिर्फ पांच दिन में, जिसके 10 लाख से ज्यादा यूजर्स हो गए हों तो उसकी बात करना जरूरी हो जाता है.