The Lallantop

नाबालिग का रेप कर 'महिला' के भेस में फरार हुआ RAC जवान, पुलिस ने वैसे ही परेड निकाल दी

Dholpur Minor Rape Case: पुलिस ने आरोपी RAC जवान राजेंद्र सिसोदिया को बुर्का पहने हुए ही कोतवाली पुलिस थाना से धौलपुर की सड़कों पर परेड कराई. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के चेहरे से बुर्का भी हटा दिया था.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में बुर्का पहना आरोपी RAC जवान राजेंद्र सिसोदिया. (फोटो-इंडिया टुडे)
author-image
उमेश मिश्रा

Dholpur Minor Rape Case: राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (RAC) के एक जवान को पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लड़की को अपने घर बुलाया था. पीड़िता के साथ उसका भाई भी था. मगर आरोपी ने उसके भाई को बाहर डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी कराने के लिए भेज दिया. फिर कथित तौर पर घटना को अंजाम दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस ने RAC से बर्खास्त आरोपी जवान राजेंद्र सिसोदिया (उम्र 50 साल) को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से पकड़ा है. वह बुर्का पहनकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा था. घटना राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके की है.

इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार उमेश मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता को और उसके भाई को अपने घर नौकरी देने के लिए बुलाया था. आरोपी जवान की पीड़िता के पिता से पहली मुलाकात एक अस्पताल में हुई थी. यहां उसने लड़की को रेलवे पुलिस में नौकरी दिलवाने का वादा किया था.

Advertisement

नौकरी का फॉर्म और एडमिट कार्ड लेने के लिए ही 15 दिसंबर को नाबालिग लड़की अपने भाई के साथ जवान के घर गई थी. मगर आरोपी ने उसके भाई को डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी कराने के लिए बाहर भेज दिया. आरोप है कि भाई के जाते ही आरोपी ने लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया.

पुलिस ने उसके ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. बीते शुक्रवार, 26 दिसंबर को उसके घर पर बुलडोजर भी चलाया गया था. कुशवाहा समाज के लोग पुलिस प्रशासन से लगातार आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे थे. पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा ने 4 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी थी. लेकिन पुलिस ने आंदोलन से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. वो अपनी पहचान छिपाकर महिला के कपड़ों में घूम रहा था.

धौलपुर SP विकास सांगवान ने बताया,

Advertisement

“पुलिस की टीमों ने उसे पकड़ने के लिए राजस्थान, यूपी और मध्यप्रदेश की कई जगहों पर दबिश दी थी. मगर आज मंगलवार (30 दिसंबर) को उसे वृंदावन से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अपनी पहचान बदलकर जगह-जगह छिप रहा था. कभी ट्रैक सूट, तो कभी जैकेट खरीदकर पहन रहा था. उसने अपना नाम भी कई जगह बदला. वो वृंदावन में भी बुर्का पहनकर छिपा हुआ था. उसने होठों पर लिपस्टिक भी लगाई हुई थी. अपने सिर को गंजा करा लिया था.”

एसपी सांगवान ने बताया कि आरोपी जवान राजेंद्र सिसोदिया RAC बटालियन में तैनात था. उनका कहना है कि पहले भी उसे ऐसी वारदातों की वजह से बर्खास्त किया गया था. बताया गया कि उसपर पॉक्सो, अपहरण और मारपीट से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं.

राजेंद्र यूपी के वृंदावन में बुर्का पहन कर छिपा हुआ था. आरोपी को महिला की तरह चलते देख पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने पीछा किया, तो आरोपी भागने लगा. लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसका बुर्का हटाया, देखा कि आरोपी ने सिर गंजा करा लिया है. वो होठों पर लिपस्टिक भी लगाए हुए था.

आरोप है कि राजेंद्र पुलिस इंस्पेक्टर, डिप्टी एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी बनकर नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर शिकार बनाता था. आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसे बुर्का पहने हुए ही कोतवाली पुलिस थाना से धौलपुर की सड़कों पर परेड कराई. इस दौरान पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिसोदिया के चेहरे से बुर्का भी हटा दिया था.

वीडियो: यूपी के मेरठ में महिला दरोगा पर कार में बैठे एक कपल को धमकाने का आरोप, वीडियो वायरल हो गया

Advertisement