आम जिंदगी में 'रोटी कपड़ा और मकान' के साथ एक चीज और चाहिए. बढ़िया सी नौकरी या फिर एक बिजनेस. वैसे तो नौकरी पाने के और बिजनेस करने के तरीके हजार हैं, लेकिन भरोसेमंद कितने हैं. ये बड़ा सवाल है. ऐसे में अगर सरकार (Govt Websites for Job and investment) और उससे जुड़ी एजेंसियां मदद करें, तो कितना बढ़िया रहे. सरकारी एजेंसी है तो स्कैम की चिंता नहीं. इसलिए हमने कुछ ऐसी वेबसाइट तलाशी हैं, जो आपको नौकरी तलाशने से लेकर बिजनेस के लिए इनवेस्टमेंट ढूंढने में काम आएंगी.
जॉब करना है या खुद का बिजनेस चलाना है, ये वेबसाइट्स खूब काम आएंगी
बहुत काम की हैं ये वेबसाइट्स.

आप ग्रेजुएट हैं या फिर पोस्ट-ग्रेजुएट और किसी इंटर्नशिप की तलाश कर रहे हैं, तो ‘NITI Aayog’ की वेबसाइट का रुख कीजिए. होम पेज पर ही work@niti नजर आएगा. यहां मिलेंगी कई सारी इंटर्नशिप. इनकी लिंक हर महीने की पहली तारीख से 10 तारीख तक ओपन रहती हैं. अपनी योग्यता के हिसाब से अप्लाई कीजिए.

इसके तो नाम से ही सब पता चल रहा है. बिजनेस करना है और इनवेस्टमेंट चाहिए, तो एक बार यहां जरूर आइए. होम पेज पर अपॉर्चुनिटी (Opportunity) पर टैप कीजिए और कमाल देखिए. दुनिया-जहान के तकरीबन हर बिजनेस यहां लिस्टेड हैं. एग्रीकल्चर से लेकर ऑटोमोबाइल तक और केमिकल से लेकर गेमिंग तक. राज्यों के हिसाब से भी सर्च कर सकते हैं. हर बिजनेस के हिसाब से एक्स्पर्ट्स से बात करने का भी प्रबंध है. वेबसाइट के मुताबिक, उनके पास 202 बिलियन डॉलर यानी करीब 16.7 लाख करोड़ के इनवेस्टमेंट लाइन-अप हैं.

स्टार्ट-अप खोलने का सपना देखने वाले और स्टार्ट-अप खोल चुके हर व्यक्ति का असल ठिकाना. अगर आप अभी तक यहां नहीं आए हैं, तो यकीन मानिए कि आपसे बहुत कुछ छूट गया है. एक स्टार्ट-अप की पहली जरूरत, जैसे पेटेंट रजिस्ट्रेशन से लेकर मेंटरशिप तक. सबके लिए यहां कुछ ना कुछ उपलब्ध है. फंडिंग कैसे मिलेगी, उसके लिए भी कई सारी लिंक भी मिलेंगी. गाइडेंस भी मिलेगी. इसके साथ ही इससे जुड़े सारे चैलेंज और प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं. अगर आपके आइडिया में सच में दम है, तो वेबसाइट पर शो-केस करने का भी मौका मिल सकता है.

अब क्या. कथा समाप्त. हमने वेबसाइट बता दी. विजिट आप खुद कर लीजिए.
वीडियो: सोशल मीडिया पर नौकरी के विज्ञापन से कैसे हो रही है दुनियाभर में ठगी?