The Lallantop

ये जुगाड़ दिवाली पर भी एकदम कन्फर्म टिकट दिला देंगे, बस इतना करना है!

दिवाली पर सबको घर जाना है और ट्रेन टिकट मिलना एकदम इम्पॉसिबल टाइप हो गया है.

post-main-image
रेलवे टिकट. (इमेज/सांकेतिक)

त्योहारों का मौसम है और यात्राएं भी खूब होंगी. लेकिन रेलवे टिकट (railway ticket) नहीं मिलेगी, ये भी एक सच है. आमतौर पर त्योहारी सीजन में रेलवे टिकट स्लॉट ओपन होते ही बुक हो जाते हैं. IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल भी काम नहीं करता और ऐजेंट्स का तो कहना ही क्या! कहने का मतलब 'जितने के ढोल नहीं उतने के मजीरे फूट जाएंगे'. बोले तो जितने का टिकट नहीं, उतने से ज्यादा कमीशन का पैसा लग जाएगा. क्या किया जाए? चिंता मत कीजिए, एक जुगाड़ है जो आपकी मदद कर सकता है. एक्चुअली एक नहीं दो जुगाड़ हैं.  

Agents will not be able to book multiple tickets, neither will you: IRCTC |  MediaNama
टिकट बुक करना बहुत मुश्किल है. इमेज/me.me

वैसे तो तत्काल टिकट बुकिंग एक बढ़िया ऑप्शन है और आम तौर पर इससे कन्फर्म टिकट मिल जाती है. लेकिन त्योहार के सीजन में ऐसा नहीं होता. सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब आती है, जब आप तत्काल की टाइमिंग के समय वेबसाइट खोलते हैं और आपके देखते-देखते चंद सेकंड में कोटा फुल हो जाता है. जो आप थोड़े एक्सपर्ट टाइप हैं और जल्दी से सारे डिटेल भर भी दिए, तो पेमेंट के ऑप्शन पर गाड़ी का पहिया स्लो हो जाता है. कहने का मतलब स्क्रीन पर सिर्फ राउंड -राउंड वाला चक्का नजर आता है और आप चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते.

आपको हैरानी होगी कि आपकी इस परेशानी का शर्तिया का इलाज IRCTC की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है. एक किस्म का मास्टर स्ट्रोक! क्योंकि इस फीचर का नाम ही मास्टर लिस्ट है ( IRCTC Master List). इस फीचर की हेल्प से आप बहुत आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. कन्फर्म टिकट मिलने के चांस भी खूब होंगे, क्योंकि आपको मिलेगा थोड़ा सा एक्स्ट्रा समय. थोड़ा मतलब चंद सेकेंड, लेकिन तत्काल की मारा-मारी में ये निश्चित तौर पर खूब काम आएगा.

क्या है मास्टर लिस्ट?

आसान भाषा में कहें तो यात्रियों की पहले से भरी हुई जानकारी. आमतौर पर ऐसा होता है कि हम टिकट बुक करने से पहले अपनी सारी डिटेल भरते हैं. जैसे नाम, उम्र, जेंडर आदि. लेकिन मास्टर लिस्ट में इसको पहले से भरकर रखा जा सकता है. ऐसा करने से आपको टिकट बुक करते समय सिर्फ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. सारे डिटेल अपने आप भर जाएंगे. कहने को इसमें कोई ज्यादा टाइम नहीं बचेगा, लेकिन तत्काल बुकिंग के टाइम ये चंद सेकंड भी बहुत काम के हैं.

ये मास्टर लिस्ट IRCTC वेबसाइट के अंदर ही है. ये ऐसे बनती है-

-वेबसाइट पर लॉगिन कीजिए और अपनी प्रोफ़ाइल सेक्शन में आ जाइए.
-यहां आपको Add/modiffy Master list का ऑप्शन नजर आएगा 

मास्टर लिस्ट 


-आप अपने और दूसरे यात्रियों के डिटेल डाल दीजिए 
-अगली बार टिकट बुक करते समय इसी का इस्तेमाल कीजिए

अब दूसरा जुगाड़. पेमेंट करने के लिए UPI या QR  कोड का इस्तेमाल कीजिए. कार्ड डिटेल डालने में भी खूब वक्त जाया होता है. UPI से यही काम बहुत जल्दी हो सकता है. वैसे कन्फर्म टिकट मिलने का कोई कन्फर्म फार्मूला नहीं है लेकिन ऊपर बताए तरीके आपकी मदद जरूर कर सकते हैं. और हां, सारे जतन करने के बाद भी टिकन ना मिले और दिवाली अकेले मनानी पड़े तो दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम यानी Lallantop हैं ना. हमारे साथ मना लीजिए.

वीडियो: रेलवे में एक साल के बच्चे का पूरा टिकट लगने का सच!