The Lallantop

iPhone में आया फ्री पोर्न ऐप, Apple ने जताई चिंता

iPhone में पहली बार (first porn app for iPhones and iPads) एक पोर्न ऐप Hot Tub आने वाला है. वैसे Apple इसके पक्ष में नहीं है मगर यूरोपियन यूनियन के नए नियमों के चलते उसके भी हाथ बंधे हैं. ये वही यूरोपियन यूनियन है जिसकी वजह से एप्पल को टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट लाना पड़ा. वही यूरोपियन यूनियन जिसकी वजह से थर्ड पार्टी ऐप्स आईफोन में डाउनलोड हो सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
iPhone में फ्री वाला पोर्न ऐप

iPhone के इतिहास में वो होने जा रहा है जो आजतक नहीं हुआ. iOS के ऐप स्टोर में पहली बार एक पोर्न ऐप आने वाला है. हां जी, आप आप एकदम सही पढ़े हैं. क्योंकि ऐप स्टोर में अभी तक कोई ऐसा ऐप था नहीं. ये अलग बात है कि आप ब्राउज़र में जाकर पोर्न देख सकते हैं, मगर ऐप वाला कोई कार्यक्रम नहीं था. अब Hot Tub नाम से ऐप होगा जो आइफोन और आईपैड के लिए उपलब्ध होगा. पहले ही बता देते हैं कि ये ऐप यूरोप के मार्केट में ही उपलब्ध होगा. Apple तो इसका समर्थन भी नहीं करता तो फिर ऐप आया कैसे. यही बताने वाली बात है. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल ऐसा मुमकिन हुआ है यूरोपियन यूनियन की वजह से. वही यूरोपियन यूनियन जिसकी वजह से एप्पल को टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट लाना पड़ा. वही यूरोपियन यूनियन जिसकी वजह से थर्ड पार्टी ऐप्स आईफोन में डाउनलोड हो सकते हैं. इसी की बदौलत अब Hot Tub भी नजर आएगा.

iPhone में Hot Tub

iOS की रिवायत से इतर Hot Tub एक फ्री ऐप है. मतलब जहां थोड़े से भी प्रीमियम ऐप्स के लिए यूजर्स को जेब ढीली करना होती है, वहीं ये ऐप मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. ऐप पर Pornhub, XVideos, XNXX, and xHamster जैसी पॉपुलर पोर्न वेबसाइट मुफ्त में मिलने वाली हैं. 

Advertisement
Hot Tub
Hot Tub

यूरोप में भी ये सीधे ऐप स्टोर पर नहीं आ रहा है. इसके लिए iOS से अलग एक दूसरा ऐप चाहिए होगा. इस ऐप के लिए AltStore डाउनलोड करना होगा जो Europe’s Digital Markets Act (DMA) से अप्रूव है. आसान भाषा में कहें तो ऐप स्टोर से अलग एक दुकान. एकदम जैसे एंड्रॉयड में होता है. जहां आप APK फ़ाइल की हेल्प से कई काम के ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि आईफोन जिद्दी बच्चा है जो ऐसा कुछ नहीं करता या करता था.

ये भी पढ़ें: मामूली एंड्रॉयड फोन की ये डाउनलोडिंग खूबी iPhone वालों को शर्मिंदा कर देगी!

मगर फिर आया यूरोपियन यूनियन जिसके दबाव में एप्पल को यूरोपियन देशों में साइड लोडिंग की अनुमति देना पड़ी. कंपनी ने पिछले साल जनवरी में इसका प्रबंध किया था. अब यूरोप में AltStore जैसी कई दुकानें हैं जो DMA से अप्रूवल के बाद आइफोन में नजर आती हैं. पोर्न ऐप के उपलब्ध होने को लेकर उसने नाखुशी जताई है. कंपनी ने कहा 

Advertisement

हम उन सेफ़्टी रिस्क के बारे में गहराई से चिंतित हैं जो इस प्रकार के हार्ड कोर अश्लील ऐप्स यूरोपीय संघ के यूजर्स के लिए बनाए गए हैं. विशेषकर बच्चों के लिए.

कंपनी ने साफ किया है कि उसने ऐसा कोई ऐप अप्रूव्ड नहीं किया है.  

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?

Advertisement