नए साल यानी 2026 में एक जापानी यूट्यूबर इकेचान भारत घूमने आती हैं. टोक्यो से जिस फ्लाइट में वो दिल्ली के लिए बैठीं, वो एयर इंडिया की थी. इकेचान ने अपने व्लॉग में इसे 'भारतीयों से भरी फ्लाइट' बताया. उन्होंने अपनी फ्लाइट को अहमदाबाद के एयर इंडिया प्लेन क्रैश से जोड़ दिया, जिसमें 274 लोगों की मौत हुई थी. सोशल मीडिया पर मामला खुला, तो इकेचान की आलोचना शुरू हो गई. लोग जापानी यूट्यूबर को ‘नस्लवादी’ करार दे रहे हैं.
जापानी यूट्यूबर ने एयर इंडिया को कहा, 'भारतीयों से भरी, 6 महीने पहले क्रैश', अपनों ने ही खिंचाई कर दी
Japan की यूट्यूबर इकेचान के Air India से जुड़े Video का ओरिजनल थंबनेल काफी समय तक एक्टिव रहा. इस पर ना केवल भारतीय, बल्कि जापानियों ने भी इकेचान को खूब सुनाया.


कोई उनके वीडियो को इनसेंसिटिव बता रहा है, तो कोई उन्हें 'रेसिस्ट' का तमगा दे रहे हैं. कुल मिलाकर, इकेचान को बुरी तरह से क्रिटिसाइज किया जा रहा है. जापानी यूट्यूबर ने 17 जनवरी को एयर इंडिया फ्लाइट के व्लॉग के यूट्यूब वीडियो का लिंक X पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने जापानी में लिखा,
"भारत की अपनी पहली यात्रा के लिए बदनाम एयर इंडिया को चुना है!! प्लेन भारतीयों से भरा हुआ है."
इतना ही नहीं, उन्होंने यूट्यूब वीडियो के थंबनेल में एयर इंडिया को लेकर जो कैप्शन लिखा, उसने लोगों को और भी ज्यादा भड़का दिया. इकेचान ने जापानी में कैप्शन में लिखा, जिसका मतलब है,
"छह महीने पहले क्रैश हुआ. खराब रेपुटेशन."

हालांकि, उन्होंने अब यह थंबनेल बदल दिया है. इसके अलावा उन्होंने उस पोस्ट पर कॉमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है. उन्होंने बाद में X पर एक दूसरा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,
"मेरा कोई खास इरादा नहीं था, इसलिए मैंने थंबनेल पर लिखे टेक्स्ट में थोड़ा सा बदलाव किया, जिसके बारे में बताया गया था!
मैं वीडियो बनाने में हमेशा बहुत मेहनत करती हूं, इसलिए अगर आप कुछ हिस्से देखने के बजाय पूरा वीडियो देखेंगे तो मुझे अच्छा लगेगा! मैं इन्हें यह सोचकर बनाती हूं कि अगर आप इसे पूरा देखेंगे, तो आपको उस देश के लिए मोह महसूस होगा."

लेकिन पहले वाला थंबनेल काफी समय तक एक्टिव रहा और खूब वायरल हुआ. इस पर ना केवल भारतीय, बल्कि जापानियों ने भी इकेचान को खूब सुनाया. एक जापानी इन्फ्लुएंसर तोमोमुरा (@TomomuraYoutube) ने इकेचान की आलोचना की और भारत का बचाव करते हुए कहा कि दूसरे देशों की राष्ट्रीयता को नीचा दिखाने वाला लहजा इस्तेमाल करना ‘बदतमीजी की हद’ है.

उन्होंने यह भी कहा कि कॉन्टेंट क्रिएटर्स को ऑनलाइन पब्लिश किए जाने वाले कॉन्टेंट की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अपने फायदे के लिए जापान की इज्जत खराब करना बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. अब डिलीट हो चुके एक पोस्ट में, तोमोमुरा ने थंबनेल में एयर इंडिया क्रैश के बारे में लिखे कैप्शन को पूरी कंट्रोवर्सी का 'सबसे बुरा हिस्सा' बताया.

इकेचान के नए पोस्ट पर भी यूजर्स का रिएक्शन आना बंद नहीं हुआ. नाओ (@708leaf) नामक यूजर ने लिखा,
"माफी भी नहीं मांगी और विवादित पोस्ट को डिलीट भी नहीं किया, क्या मिस्ट्री है?"

हर्षित (@harsh_019) लिखते हैं,
"आप दूसरे नस्लवादी लोगों की तरह बहुत घमंडी हो. मुझे उम्मीद है कि आपका वीजा रद्द हो जाएगा!"

17 जनवरी को अपलोड किए गए वीडियो में इकेचान एयर इंडिया के सफर और फ्लाइट में मिले खाने का एक्सपीरियंस शेयर करती हैं. इसके अलावा, लैंडिंग होने के बाद वे भारत में अपने टूर पर भी बात करती हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Noida Techie Death: एक इंसान बचाने में प्रशासन फेल, युवराज मेहता की मौत के बाद कई सवाल












.webp?width=275)
.webp?width=275)



.webp?width=120)



