कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक (DGP) की रैंक के IPS अधिकारी रामचंद्र राव का एक कथित वीडियो वायरल होने से बवाल खड़ा हो गया है. वायरल वीडियो में राव अपने सरकारी दफ्तर में कुछ महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थितियों में नजर आते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उनके आधिकारिक चैंबर में ही रिकॉर्ड किया गया था. इसमें राव को अलग-अलग महिलाओं के साथ गले मिलते और उन्हें चूमते हुए देखा जा सकता है.
IPS रामचंद्र राव ने कई महिलाओं से आपत्तिजनक हरकत की? वीडियो देख CM सिद्दारमैया भड़के
Karnataka CM Siddaramaiah ने DGP रैंक अधिकारी के कथित वीडियो को लेकर संबंधित विभाग से जानकारी ली है. सूत्रों के मुताबिक, वीडियो देखने के बाद मुख्यमंत्री बहुत गुस्से में थे और उन्होंने इस बारे में जानकारी मांगी है कि पुलिस विभाग के अंदर ऐसी घटना कैसे हो सकती है.


रामचंद्र राव कर्नाटक पुलिस में सिविल राइट्स एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के DGP हैं. दी लल्लनटॉप इस वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो पर राव ने भी सफाई दी है. इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन की रिपोर्ट के मुताबिक, रामचंद्र राव ने इस वीडियो को पूरी तरह से 'झूठा और मोर्फ किया हुआ' बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं.
अपनी सफाई में राव ने कहा,
"मैं आठ साल पहले बेलगावी में था. यह बहुत पुरानी बात है. हमने इस बारे में अपने वकील से बात की है, और हम कार्रवाई कर रहे हैं. यह हमारे लिए चौंकाने वाला है. यह मनगढ़ंत और झूठा है. वह वीडियो पूरी तरह से झूठा है. मुझे नहीं पता कि कुछ हुआ है या नहीं. बिना जांच के यह सामने नहीं आएगा. इस मामले में जांच होनी चाहिए. ऐसी झूठी जानकारी फैलाई जा रही है."
इस घटना ने राज्य सरकार पर भी दबाव डाल दिया है. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने DGP राव के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है. CM ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
"हम इस मामले की जांच करेंगे और अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे. कानून से ऊपर कोई नहीं है."
मुख्यमंत्री ने वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित विभाग से जानकारी ली है. सूत्रों के मुताबिक, वीडियो देखने के बाद मुख्यमंत्री बहुत गुस्से में थे और उन्होंने इस बारे में जानकारी मांगी है कि पुलिस विभाग के अंदर ऐसी घटना कैसे हो सकती है.
DGP रामचंद्र राव बीते साल बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ी गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता हैं. अब वे खुद विवादित वीडियो के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. इस बीच राव ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए गृह मंत्री जी परमेश्वर से भी मुलाकात की.
वीडियो: विवाद के चलते शख्स ने की गर्लफ्रंड की हत्या, फिर जलाया शव, झांसी मर्डर केस की पूरी कहानी

















.webp?width=120)



