जब भी प्राइवेसी, लोकेशन ट्रैकिंग, डेटा मॉनिटरिंग जैसे किसी भी शब्द का जिक्र होता है तो सबसे पहले ख्याल स्मार्टफोन का आता है. शायद सबसे पहले और आखिर में भी. हम और आप स्मार्टफोन में सेटिंग्स को बंद करके थोड़े टेंशन मुक्त हो जाते हैं. लेकिन एक और दुश्मन है जो घर और ऑफिस के अंदर हमारे सामने, टेबल पर, तकिये के ऊपर, कार में बैठा हुआ है और हमारी सारी ऐक्टिविटी पर नजर रखे हुए है. क्या खाते हो, कहां जाते हो, क्या लिखते-पढ़ते हो और क्या देखते हो, सब पर नजर (windows activity and location tracking). वो भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के नाम पर.
प्राइवेसी के लिए स्मार्टफोन को कोसते रहे, असल दुश्मन को हमने गोद में बिठा रखा है
आज बात करेंगे हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके लैपटॉप और डेस्कटॉप की. Windows डिवाइस जो कई तरीके के आपका पर्सनल डेटा इकठ्ठा करता है. अच्छी बात ये है कि इसको रोकने का जुगाड़ भी सिस्टम के अंदर ही है.

आज बात करेंगे हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके लैपटॉप और डेस्कटॉप की. विंडोज़ डिवाइस जो कई तरीके से आपका पर्सनल डेटा इकठ्ठा करता है. अच्छी बात ये है कि इसको रोकने का जुगाड़ भी सिस्टम के अंदर ही है.
विंडोज में बज रही तीन तरीके की बीनवैसे तो पर्सनल डेटा डेस्कटॉप से भी मॉनिटर हो रहा, लेकिन बात लैपटॉप की करेंगे क्योंकि उसका इस्तेमाल किचन में चिकन पकाते हुए और कार में प्रेजेंटेशन को आकार देने में होता है. मतलब हर जगह आपके साथ. आपके मन में सवाल होगा क्यों भाई. जवाब वही पुराना. आपकी ऐक्टिविटी के आधार पर विज्ञापन दिखाना. कुल तीन तरीके से आप पर नजर रखी जाती है.
लोकेशन- कैमरा, मैप, मेल, कैलेंडर, न्यूज, सेटिंग्स, मौसम… प्रफुल्ल मैं थक गई, क्योंकि लिस्ट बहुत लंबी है. एक शब्द में कहें तो सिस्टम के अंदर मौजूद तकरीबन हर ऐप फिर वो चाहे माइक्रोसॉफ्ट का इन-हाउस हो या थर्ड पार्टी, सब आपकी लोकेशन पर नजर गड़ाए बैठे हैं.

फ़ीडबैक और डायग्नोस्टिक- यहां पहले ऑप्शन में लिखा है कि माइक्रोसॉफ्ट कुछ लिमिटेड डेटा कलेक्ट करता है जो आपके डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम को टनाटन रखने के लिए जरूरी है. इसको मना करने का ऑप्शन नहीं है. दूसरा है ऑप्शनल जिसमें काफी कुछ रिकॉर्ड हो रहा है, जैसे वो वेबसाइट्स जो आप विजिट करते हैं. ऐप्स और फीचर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

ऐक्टिविटी हिस्ट्री- नाम भले हिस्ट्री है लेकिन ये हमारा वर्तमान और भूत दोनों का डेटा सेव करती है और फिर भविष्य में विज्ञापन परोसती है.

ये तीनों तरीके आपको विंडोज सेटिंग्स में ‘Privacy & Security’ में दिख जाएंगे. ऊपर से निच्चु आने पर Diagnostic, फिर Activity और आखिर में Location.
आपने यहां जाना है और बारीकी से देखना है. जितने ऑप्शन इनेबल हैं उनको बंद कर देना है. थोड़ा तो सुकून मिलेगा. हां, गोदी में बैठे लैपटॉप की इस कारगुजारी को जानकर 'महताब राय ताबां' का एक शेर याद आ गया. खाकसार को नहीं, बल्कि सिनेमा टीम के एडिटर मुबारक जी को.
दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग़ से
इस घर को आग लग गई घर के चराग़ से