फोन आपका चाहे एंड्रॉयड(Android) हो या आईफोन (iPhone). उसमें पिन लॉक होता है, पैटर्न लॉक होता है, पासवर्ड से लेकर फिंगरप्रिंट और फेस आईडी भी होता है. ये सारे सिक्योरिटी फीचर्स तो अब हर फोन में होते ही हैं, लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक और लॉक होता है. स्मार्ट लॉक (Smart Lock in Android) कहते हैं इसको. अच्छी बात ये है कि इससे कई बार फोन में पासवर्ड डालने की झंझट भी खत्म हो जाती है. अपने नाम के जैसे स्मार्ट इस लॉक की चाबी आज हम आपके लिए खोलेंगे. बोले तो जानेंगे कि ये लॉक कैसे और कहां काम करता है.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन का 'स्मार्ट लॉक' फीचर बड़े काम का है, कैसे काम करता है?
बार-बार पासवर्ड डालने से मुक्ति मिल जाएगी.

फीचर का जैसा नाम है, काम भी वैसे ही करता है. कई बार पासवर्ड डालने की झंझट भी खत्म करता है, तो ऐप्स और सर्विस को एक्सेस करने की सुविधा देता है. गूगल यूजर्स क्रोमबुक (Chromebook), एंड्रॉयड डिवाइस और क्रोम (Chrome) पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्मार्ट लॉक फीचर के इनेबल रहने से अगर आप मूव कर रहे हैं, मतलब फोन हाथ में लेकर इधर-उधर हो रहे हैं तो पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं. जब तक फोन को रख नहीं देते या फिर पॉकेट में नहीं डाल देते तब तक अनलॉक ही रहेगा. किसी ऐसे डिवाइस से लिंक है, मतलब Trusted Device जैसे वाच या फिटनेस बैंड से तो आपका फोन अनलॉक हो जाएगा. अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जैसे आपका घर या ऑफिस जहां आपको इस बात की चिंता नहीं कि आपके फोन में कोई झांकेगा तो ये फीचर बहुत काम आएगा. अब ये होगा कैसे वो भी जान लीजिए.
# फोन की सेटिंग्स में जाइए.
# Password and Security पर टैप कीजिए.
# यहां पर System security का ऑप्शन नजर आएगा.
# इसके अंदर होगा Device Security और उस पर टैप करते ही Smart Lock का ऑप्शन नजर आएगा.
# यहां आपको On-body detection, Trusted Places और Trusted devices के ऑप्शन नजर आएंगे.
# प्रोसेस को फॉलो करके Smart Lock इनेबल कर लीजिए.
वीडियो: लल्लन टेक: इंडियंस ने गूगल से क्यों की लाखों शिकायतें?