The Lallantop

गूगल पर इमेज सर्च की शुरुआत कैसे हुई? जेनिफर लोपेज की ड्रेस ने तहलका मचाया था

आज इन्हीं J. Lo. की उस ड्रेस की कहानी आपको बताएंगे. कैसे उनकी एक ड्रेस ने आज से 25 साल पहले इंटरनेट पर तूफान ला दिया था. 2000 के Grammy Awards में उन्होंने Versace की एक ड्रेस पहनी और गूगल का पूरा भूगोल ही बदल गया. पता है-पता है, आप पूछोगे ये J. Lo. हैं कौन.

Advertisement
post-main-image
गूगल इमेज और J. Lo. का कनेक्शन

Google पर आप क्या सर्च करते हैं? क्या ही वाहियात सवाल है ये, ऐसा आपको लगा होगा. हमें भी पूछते समय ऐसा ही लगा था. टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, न्यूज़, शॉपिंग, सब कुछ यहीं तो सर्च होता है. भविष्य में डिक्शनरी से अगर 'सर्च' शब्द को हटाकर गूगल लिख दिया गया तो अचरज नहीं होगा. इसी सर्च के सरताज का एक बड़ा हिस्सा इमेज सर्च भी है. मगर ये गूगल का हिस्सा नहीं था. मतलब पहले-पहल जब गूगल बना तो सर्च टेक्स्ट के फॉर्मेट में ही होती थी. फिर आईं ‘J. Lo’. जो गूगल में इमेज (Jennifer Lopez Google Image) सर्च का कारण बनीं.

Advertisement

आज इन्हीं J. Lo. की उस ड्रेस की कहानी आपको बताएंगे. कैसे उनकी एक ड्रेस ने आज से 25 साल पहले इंटरनेट पर तूफान ला दिया था. 2000 के Grammy Awards में उन्होंने Versace की एक ड्रेस पहनी और गूगल का पूरा भूगोल ही बदल गया. पता है-पता है, आप पूछोगे ये J. Lo. हैं कौन.

Jennifer Lopez AKA J. Lo.

Jennifer Lopez एक अमेरिकन सिंगर,  अदाकारा, डांसर, सॉन्ग राइटर और बिजनेस वुमन हैं. उनके फैंस उनको J. Lo. के नाम से बुलाते हैं. ये नाम इतना ज्यादा चल चुका है कि गूगल भी इसी नाम से जेनिफर के बारे में बताता है. U Turn जैसी फिल्म से लोग इनको जानते हैं. जो आप हॉलीवुड फिल्मों से राब्ता नहीं रखते तो इनके एक गाने की बात करते हैं. Waiting For Tonight, याद आ गया ना. यूट्यूब पर इसके 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं. ये नंबर J. Lo. के अपने चैनल पर हैं. बाकी यूट्यूब पर आप खुद गुणा-गणित लगा लीजिए. परिचय हो गया. अब इमेज सर्च पर लौटते हैं.

Advertisement

2000 के Grammy Awards में जेनिफर ने Versace की डिजाइन की हुई एक ड्रेस पहनी थी. ग्रीन कलर की इस गाउन (bohemian chiffon gown) जैसी ड्रेस पर फूल-पत्तियों वाला प्रिंट था. कुछ-कुछ जंगल जैसा प्रिंट. इवेंट खत्म हुआ और गूगल पर इसके सर्च को लेकर बाढ़ आ गई.

Okay Google, show me the Versace jungle dress,” और Okay Google, show me the real Versace jungle dress, जैसे कीवर्ड टॉप सर्च हो रहे थे. 

दो साल पुराने गूगल को समझ में आया कि भईया सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं बल्कि इमेज सर्च भी बहुत बड़ा टूल है. कंपनी ने इसके बाद अलग से इमेज सर्च का ऑप्शन दिया. J. Lo. की ड्रेस सबसे ज्यादा सर्च होने वाला कीवर्ड रहा. ख़ुद Google के CEO Eric Schmidt ने साल 2015 में माना था कि यूजर्स टेक्स्ट से ज्यादा कुछ चाहते थे और J. Lo. इसकी सबसे बड़ी वजह बनीं. जेनिफर ने साल 2020 में भी मिलान फैशन वीक में Versace के लिए इसी ड्रेस को पहनकर रैंप वॉक किया था. 

कहानी खत्म. अब Waiting For Tonight सुनिए. 

Advertisement

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?

Advertisement