The Lallantop

रिचार्ज से लेकर बिल पेमेंट तक, Google Pay अब 'महंगा पड़िंगा'

मोबाइल रिचार्ज के बस अब Google Pay ने बिल पेमेंट पर भी चार्ज (Google Pay now charges convenience fees) लगाने का फैसला किया है. ऐप से बिल पेमेंट करने पर आपको अब GST के साथ 0.5% से 1% चार्ज देना होगा. PhonePe और Paytm पहले से ही चार्ज ले रहे हैं. करें तो करें क्या? हम बताते.

Advertisement
post-main-image
Google Pay से बिल भरने पर भी पैसा देना होगा

भारत में रहते हैं तो UPI का इस्तेमाल तो करते ही होंगे. अब UPI का इस्तेमाल करते होंगे तो पूरे चांस हैं कि Google Pay का भी इस्तेमाल करते ही होंगे. काहे से वो इंडिया में UPI पेमेंट का दूसरा सबसे बड़ा प्लेयर जो ठहरा. अब जो Google Pay इस्तेमाल करते होंगे तो मोबाइल रिचार्ज करते ही होंगे. क्या कहा, नहीं करते. क्योंकि उस पर तो 3 रुपया एक्स्ट्रा लगता है. ठीक बात, लेकिन बिल तो भरते ही होंगे. मसलन इलेक्ट्रिसिटी, नल, गैस आदि-अनादि. मगर अब शायद ये भरने का भी मन (Google Pay now charges convenience fees) नहीं करेगा. अगर जो आपके पैसों में काई नहीं लग रही तो.

Advertisement

दरअसल Google Pay ने अब बिल पेमेंट पर भी चार्ज लगाने का फैसला किया है. कंपनी की भाषा में कहें तो convenience fee. ऐप से बिल पेमेंट करने पर आपको अब जीएसटी के साथ 0.5% से 1% चार्ज देना होगा. करें तो करें क्या? हम बताते.

Google Pay नहीं तो कौन

चिंता मत कीजिए. आपके 0.5% से 1% बचाने का प्रबंध है हमारे पास लेकिन पहले जान तो लीजिए गूगल बाबा क्या किए हैं. देश के UPI पेमेंट मार्केट में 37 फीसदी हिस्सेदारी वाला ऐप अब डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करने पर ये चार्ज लेने वाला है. आप ठीक पढ़े क्योंकि आमतौर पर ऐसे चार्जेस क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर ही लगते थे. मगर अब चाहे डेबिट हो या क्रेडिट. चार्ज तो देना पड़ेगा. UPI का मार्केट भले ही कितना बड़ा हो रहा हो, Fintech कंपनियों को यहां से पैसा बनाने में दिक्कत आ रही है. इसलिए आगे भी ऐसे चार्जेस के लिए तैयार रहिए.

Advertisement
Google Pay
Google Pay 

बात करें 0.5% to 1% चार्ज कि तो वो आपके बिल के अमाउंट पर निर्भर करेगा. जो आप PhonePe या Paytm पर कूदी मारने का मन बना रहे तो जरा ठहर जाइए. उधर भी मामला ऐसा ही है. दोनों प्लेटफॉर्म मोबाइल रिचार्ज के साथ बिल पेमेंट पर चार्ज लेते हैं. मतलब इधर कुआं उधर खाई. अब क्या करें भाई.

सर्विस का ऐप जिंदाबाद

वही तरीका अपनाइए जो मोबाइल रिचार्ज के लिए अपनाया था. मतलब जैसे आप एयरटेल या Jio के ऐप से रिचार्ज करते हैं तो कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं लगता, वैसे ही बाक़ी सर्विस ऐप्स का मामला सेटल है. माने जो आपको बिजली बिल भरना है तो BSES राजधानी के ऐप या वेबसाइट पर जाकर पेमेंट कर दीजिए. नल, गैस समेत तक़रीबन हर सर्विस के लिए उस कंपनी का ऐप होता ही है.

हालांकि, ये थोड़ा उबाऊ काम है मतलब अलग-अलग ऐप पर जाना क्योंकि UPI ऐप्स पर सारे बिल एक साथ दिख जाते हैं. लेकिन जो एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना तो यही तरीका है. 

Advertisement

वीडियो: iPhone 16e: Apple लाया सबसे सस्ता आईफोन! नहीं मिलेंगे ये फीचर्स

Advertisement