The Lallantop

एलन मस्क ने ट्विटर ऑफ़िस में ये काम किया! सब देखते रह गए

गेट से घुसे एलन मस्क और हाथ में...

Advertisement
post-main-image
मस्क ट्विटर ऑफिस में (image-india today)

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (twitter) को खरीदने पर फैसले के एक दिन पहले ही टेस्‍ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क (elon musk) अचानक कंपनी के हेडक्‍वार्टर पहुंच गए. मस्क ने खुद ट्वीट कर बताया कि वो सैन फ्रांसिस्‍को स्थित ट्विटर के हेडक्‍वार्टर में आए हैं. इस दौरान मस्‍क के हाथ में एक सिंक भी दिख रहा था. वही हाथ धोने-मंजन करने-कुल्ला करने वाला सिंक. बस फिर क्या था. कयास लगने लगे कि आखिर मस्क करने वाले क्या हैं? आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement

मस्क को ट्विटर के साथ अपने सौदे को पूरा करने के लिए डेलावेयर कोर्ट से कल यानी 28 अक्टूबर तक का वक्त मिला हुआ है. अगर वो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन्‍हें कोर्ट ट्रायल का सामना करना पड़ेगा. मस्क के ट्विटर हेडक्‍वार्टर विजिट करने पर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन मस्क का ट्विटर ऑफिस में सिंक के साथ का वीडियो वायरल हो रखा है. दरअसल, एलन मस्क ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें वह ट्विटर हेड क्वॉर्टर में एक सिंक ले जाते हुए दिख रहे हैं. वह खुद ही सिंक को उठाकर ऑफिस में दाखिल होते हैं. उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'Entering Twitter HQ – let that sink in!'. - वर्ड प्ले. समझे?

Advertisement

मस्क ने आगे लिखा, 

इस ऑफिस में आज कई कूल लोगों से मुलाकात हुई

मस्क ने इसके साथ अपने ट्विटर हैन्डल पर दो बदलाव भी किए. उन्होंने पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल में लोकेशन को 'ट्विटर हेडक्वॉर्टर' किया. इसके बाद उन्होंने डिस्क्रिप्शन में 'चीफ ट्वीट' भी लिखा. मस्क की इन सब हरकतों से लग रहा है कि बीते छह महीने में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद अब ट्विटर को नया बॉस मिल ही जाएगा. वॉल स्‍ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकों ने भी एलन मस्‍क को डील पूरी करने के लिए 13 अरब डॉलर का फंड भेजना शुरू कर दिया है. इससे लगता है कि इस हफ्ते के खत्म होते सौदा पूरा हो सकता है.

Advertisement
मस्क ट्विटर प्रोफाइल

हालांकि ट्विटर ऑफिस में पहुंचने से एक दिन पहले एलन मस्क ने मंगलवार को उन बैंकरों के साथ बैठक की थी, जो इस डील में फंड उपलब्ध करा रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को ट्विटर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कर्मचारियों को एक मेमो भेजकर सूचित किया था कि मस्क स्टाफ को संबोधित करने के लिए इस सप्ताह सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय का दौरा करेंगे. दूसरी तरफ ट्विटर के कर्मचारियों ने इस सप्ताह एक ओपन लेटर लिखा. इसमें उन्होंने एलन मस्क की तरफ से डील पूरा करने के बाद कंपनी के दो-तिहाई कर्मचारियों की छंटनी करने की कथित योजना का विरोध किया. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मस्क ट्विटर से 75 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर करने का प्लान बना रहे हैं, ऐसी खबरें चल चुकी हैं. 

वीडियो: एलन मस्क की SpaceX को झटका, बूस्टर रॉकेट फट गया!

Advertisement