The Lallantop

Driving License के 1 जून से नियम चेंज, अब RTO में टेस्ट की जरूरत नहीं! तो लाइसेंस बनेगा कैसे?

बात हो रही है New Driving License Rules 2024 की जो आने वाली 1 जून से प्रभावी होंगे. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए अब आपको RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. बोले तो लाइसेंसी ड्राइवर बनने का सफर थोड़ा आसान हो सकता है. लेकिन RTO नहीं जाना होगा तो फिर कहां जाना होगा? अब कैसे और क्या होगा?

Advertisement
post-main-image
ड्राइविंग लाइसेंस का नए नियम

देश और दुनिया से जुड़ा हुआ एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसके नियम आने वाली 1 जून से बदलने वाले हैं. नया नियम जहां कई सारी सहूलियतें लाएगा तो दूसरी तरफ इसको लेकर कई सारे कंफ्यूजन भी हो रखे हैं. जैसे अब ये जरूरी कागज सरकार से बनेगा या फिर प्राइवेट प्लेयर बनाएंगे. नियम नहीं माने तो भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. मतलब परेशानी और सहूलियत का बराबरी वाला संगम. अपनी भूमिका हमने बिठा ली इसलिए अब इस पर ब्रेक लगाते और सीधे नियम की स्टेरिंग संभालते हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बात हो रही है New Driving License Rules 2024 की जो आने वाली 1 जून से प्रभावी होंगे. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए अब आपको RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. बोले तो लाइसेंसी ड्राइवर बनने का सफर थोड़ा आसान हो सकता है. लेकिन RTO नहीं जाना होगा तो फिर कहां जाना होगा.

निजी संस्थानों में

1 जून से आप सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों या ड्राइविंग स्कूल में भी ड्राइविंग टेस्ट (Driving licence Test) दे सकते हैं. मतलब अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस लेने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन RTO में टेस्ट देने से घबराते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इसका मतलब ये नहीं कि RTO से काम नहीं होगा. एकदम होगा, पहले जैसे होगा बस ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए आपके पास एक अलग ऑप्शन होगा. Light Motor Vehicles (LMV) के लिए आपको 4 हफ्ते के अंदर 29 घंटे की ट्रेनिंग लेना होगी. इसमें 8 घंटे का किताबी ज्ञान और 21 घंटे का प्रेक्टिकल होना जरूरी होगा. Heavy Motor Vehicles (HMV) के लिए 6 हफ्ते के अंदर 38 घंटे की ट्रेनिंग जरूरी होगी. 31 घंटे का प्रेक्टिकल और 8 घंटे का कागज पत्री.

Advertisement

ये भी पढ़ें: PF अकाउंट से तीन दिन में मिलेंगे एक लाख रुपये, बस इतना सा काम करना है

बात करें फीस की तो लर्निंग लाइसेंस के लिए 150 रुपये और इसके टेस्ट के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा. फाइनल टेस्ट के लिए 300 रुपये लगेंगे जो पास नहीं होने तक हर बार देने पड़ेंगे. सब कुछ सही रहा तो फिर कार्ड के लिए अलग से 200 रुपये देने होंगे. लाइसेंस रीन्यू करवाना है तो फीस 200 रुपये है. बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस मिलने की तारीख से 20 साल तक वैलिड होता है. आपको अपने लाइसेंस को 40 साल की उम्र के बाद 10 साल और फिर 5 साल बाद अपडेट भी कराना होता है.

ऑप्शन दोनों आपके पास. आगे आपकी मर्जी.

Advertisement

एक बहुत जरूरी बात: 18 साल से कम उम्र पर गाड़ी चलाने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और 25 साल तक नया लाइसेंस नहीं मिलेगा.

वीडियो: लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस आया, एक यात्री की मौत

Advertisement