The Lallantop

फोन की दुनिया का फैसला आ गया, iPhone का जलवा या वनप्लस का धमाका, 2025 का असली हीरो कौन

दुनिया में इस समय के सबसे टेक ट्यूबर MKBHD (AKA) Marques Brownlee ने Smartphone Awards 2025 की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में कई नाम हैं और कई गायब भी. स्टार्टिंग साल के सबसे बढ़िया फोन से करते हैं.

Advertisement
post-main-image
आईफोन 17 पैसा वसूल फोन नहीं है

साल के सबसे बढ़िया फोन की लिस्ट आ गई है. साल के सबसे ज्यादा पैसा वसूल फोन की लिस्ट आ गई है. साल के सबसे बढ़िया डिजाइन वाले फोन की लिस्ट आ गई है. साल के बेस्ट कैमरा फोन की लिस्ट आ गई है. साल के बेस्ट बैटरी फोन की लिस्ट आ गई है. साल के सबसे बेहतरीन फोल्ड फोन की लिस्ट आ गई है. साल के सबसे छोटे मगर अच्छे फोन की लिस्ट आ गई है. आप बोलो, इसके पहले हम ही बस करते हैं. लिस्ट हमारी नहीं बल्कि MKBHD की आई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दुनिया में इस समय के सबसे टेक ट्यूबर MKBHD (AKA) Marques Brownlee ने Smartphone Awards 2025 की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में कई नाम हैं और कई गायब भी. स्टार्टिंग साल के सबसे बढ़िया फोन से करते हैं.

साल का सबसे बढ़िया फोन : iPhone 17

एकदम यही नाम होना भी चाहिए था. आईफोन के प्रो मॉडल तो हमेशा से अच्छे रहे हैं मगर बेस मॉडल का हाल अच्छा नहीं था. ऐसा नहीं है कि इनकी बिक्री कम होती थी मगर फिर भी मन में कसर रहती थी. बेस आईफोन के बजट में एंड्रॉयड का टॉप मॉडल मिल जाता था. ऐप्पल ने इस बार यह कमी पूरी कर दी. 120Hz का डिस्प्ले दिया तो सेल्फ़ी कैमरा को रील बनाने के हिसाब से डेवलप किया.

Advertisement
 Smartphone Awards 2025
iPhone 17

स्टोरेज भी 128 से बढ़कर 256 हो गया और चार्जिंग भी फास्ट होकर 40W पहुंचा दी. आप चाहे इंस्टा वीडियो बनाते हों या यूट्यूब चैनल. बेस आईफोन 17 आपके सारे काम करेगा. इंडिया में इसकी कीमत 82 हजार रुपये है. मतलब प्रो मॉडल की तुलना में 50 हजार सस्ता. चलता भी कम से कम पांच साल है.

बैटरी का बाप: OnePlus 15

साल 2025 में फोन की बैटरी का साल है. 4000-5000mAh बैटरी तो अब नॉर्मल भी नहीं है. 6000-7000mAh बैटरी वाले फोन आ रहे हैं. रियलमी ने 10 हजार mAh की बैटरी वाला फोन दिखाया है. कमाल बात ये है कि बैटरी बड़ी हुई है मगर फोन मोटे नहीं हुई हैं बल्कि स्लिम हो गए हैं. बस दुख इतना कि बड़ी बैटरी वाले फोन सिर्फ चायनीज कंपनियां बना रही हैं. साल 2025 के बैटरी का बाप का अवॉर्ड वनप्लस 15 को मिला है. दो दिन चलता है आराम से और 1 से ज्यादा दिन तेजी से.

OnePlus 15
OnePlus 15
खिचक-खिचक का किंग: Oppo FindX9 Pro

यह नाम देखकर ऐप्पल, सैमसंग, गूगल को तो झटका लगेगा ही, इनकी बिरादरी वाला Vivo भी चौकनें वाला है. लेकिन हम हैरान नहीं हैं. Oppo स्मार्टफोन मार्केट में 'Rahul Dravid' जैसा है. बिना हो-हल्ले के काम करता है. ऑफलाइन मार्केट में इनका जलवा है. कंपनी पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छे कैमरा फोन बना रही है. वैसे कैमरा फोन में Vivo का भी कोई मुकाबला नहीं है. X200 सीरीज ने इस पर मुहर लगा दी थी.  हाल ही में लॉन्च हुई X300 सीरीज ने तो कमाल ही कर दिया है. हालांकि वीडियो में अभी भी आईफोन ही बॉस है.

Advertisement
Oppo FindX9 Pro
Oppo FindX9 Pro
फुल पैसा वसूल फोन: CMF Phone 2 Pro

CMF Phone की पेरेंट कंपनी Nothing की हालत भले खराब है मगर उसके बजट फोन का जलवा बरकरार है. CMF Phone 1 पिछले साल का पैसा वसूल फोन था तो CMF Phone 2 Pro भी खिताब पर काबिज है. 15 हजार के अल्ले-पल्ले आने वाला ये डिवाइस अपनी कीमत का एक-एक पैसा वसूल करवा देता है. बढ़िया कैमरा, अच्छी डिजाइन और क्लीन सॉफ्टवेयर. बजट का बादशाह है ये डिवाइस.

CMF Phone 2 Pro
CMF Phone 2 Pro

मार्कस भाई ने फोल्ड फोन, बड़े फोन, छोटे फोन के अवॉर्ड भी दिए हैं. मगर अपनी उसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं है. आपकी सुविधा के लिए लिंक ये रही. वैसे बेस्ट डिजाइन का अवॉर्ड आईफोन एयर को मिला है. ठीक बात, वाकई डिजाइन तो कमाल है. लेकिन बाकी सब हवा में है.

वीडियो: UP Cough Syrup Case: डीजीपी राजीव कृष्णा ने नार्को रैकेट की पूरी सच्चाई बता दी

Advertisement