हाइवे पर सफर करते समय अक्सर एक बात की चिंता होती है. पता नहीं कहां आगे जाम लगा होगा. कहां मौसम गड़बड़ होगा और कहां एक्सीडेंट की वजह से रूट डायवर्जन है. अगर इसका पता पहले से चल जाए तो हमारा सफर अंग्रेजी का'suffer' नहीं बनेगा. चिंता मत कीजिए क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इसके लिए बढ़िया जुगाड़ (NHAI has Reliance Jio alert system)लेकर आई है.
हाइवे पर अब टेंशन खत्म, NHAI का नया अलर्ट सिस्टम बताएगा जाम कहां है और मौसम कैसा है
अब आपके मोबाइल पर नेशनल हाइवे से जुड़े कई अलर्ट आने वाले हैं. इमरजेंसी से जुड़े तमाम अलर्ट WhatsApp, SMS और कॉल के माध्यम से आप तक पहुंचने वाले हैं. NHAI ने Reliance Jio के साथ मिलकर टेलिकॉम बेस्ड अलर्ट सिस्टम (NHAI has Reliance Jio alert system) डेवलप किया है.


अब आपके मोबाइल पर नेशनल हाइवे से जुड़े कई अलर्ट आने वाले हैं. इमरजेंसी से जुड़े तमाम अलर्ट WhatsApp, SMS और कॉल के माध्यम से आप तक पहुंचने वाले हैं. NHAI ने Reliance Jio के साथ मिलकर टेलिकॉम बेस्ड अलर्ट सिस्टम डेवलप किया है.
इमरजेंसी में टन-टन
NHAI ने Reliance Jio के साथ मिलकर हाइवे अलर्ट सिस्टम डेवलप किया है. सिस्टम हाइवे पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र, आवारा पशुओं वाले क्षेत्र, कोहरे से प्रभावित क्षेत्र और आपातकालीन मार्ग परिवर्तन से जुड़े अलर्ट का नोटिफिकेशन भेजेगा. ट्रैफिक जाम जैसे अलर्ट भी इस सिस्टम में जोड़े जाएंगे. NHAI इस सिस्टम को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे Rajmargyatra ऐप और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1033 में भी इंट्रीगेट करेगा.
अलर्ट सिस्टम की अच्छी बात ये है कि ये रिलायंस जियो के पहले से चल रहे 4G और 5G नेटवर्क पर काम करने लगा है. माने इसके लिए अलग से कोई टॉवर लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है. सिस्टम टेलिकॉम बेस्ड है तो आपके फोन में इंटरनेट नहीं भी होगा तो भी अलर्ट मिलेगा. बोले तो एसएमएस या कॉल का भी प्रबंध है. अगर आपके मन में सवाल है कि क्या इसके लिए जियो की सिम खरीदना होगी तो जवाब है नहीं. जियो इस अलर्ट सिस्टम में पार्टनर है. कर्ताधर्ता NHAI है.
NHAI की बात चल रही है तो फास्टैग KYV की प्रोसेस भी एक बार फिर बता देते हैं. इसके लिए कोई तीन फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं है जैसा कई जगह दावा किया जाता है. आपको बस अपने व्हीकल की सिर्फ एक साफ फोटो खींचनी हैं. जिस भी बैंक या ऐप का फास्टैग आप इस्तेमाल करते हैं, उसके पोर्टल पर लॉगिन करें. उदाहरण के लिए आईसीआईसीआई या Paytm ऐप. अपने व्हीकल की सामने से FASTag लगी हुई और नंबर दिखाती हुई तस्वीर ही अपलोड करनी है. गाड़ी के अंदर से, बगल से या कहीं और से कोई फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं. NHAI ने पुरानी वाली व्यवस्था को खत्म कर दिया है.
हैप्पी सफरिंग (हिन्दी वाला)
वीडियो: Delhi MCD By Election 2025: उपचुनाव में BJP को कितनी सीटें मिली, AAP-कांग्रेस का क्या हुआ?




















